सलमान की जगह इस ऐक्टर ने शुरू किया था शर्टलेस ट्रेंड, चॉकलेटी बॉय के नाम से हुए मशहूर!

जॉय मुखर्जी जैसी पर्सनालिटी उस समय के किसी भी अभिनेता के अंदर नहीं थी। अभिनेत्रियां उन्हें देखकर काफी खुश होती थी, उस समय उनका नाम कई अभिनेत्रियों से भी जुड़ा था, लेकिन वह हमेशा अपने साफ सुथरे इमेज के लिए जाने।

0
356

बॉलीवुड के पहले चॉकलेटी बॉय जॉय मुखर्जी की आज 9वी जयंती है। बता दे जॉय बॉलीवुड के फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। अभिनेता के पिता शशधर मुखर्जी की शादी ऐक्टर अशोक कुमार की बहन से हुई थी। शशधर मुखर्जी फिल्मालय स्टूडियोज के सह संस्थापक थे। जॉय मुखर्जी, देब मुखर्जी और शोमू मुखर्जी तीनों भाई थे। शोमू की शादी अभिनेत्री तनुजा से हुई थी और बाद में इनकी बेटियाँ काजल और तनीषा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। बता दे जॉय मुखर्जी ने साल 1960 में फिल्म लव इन शिमला से बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी इमेजेस चॉकलेटी बॉय की बन गई थी वह समय इतने हैंडसम अभिनेता थे कि लोग उन्हें देखते ही कायल हो जाते थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉय मुखर्जी जैसी पर्सनालिटी उस समय के किसी भी अभिनेता के अंदर नहीं थी। अभिनेत्रियां उन्हें देखकर काफी खुश होती थी, उस समय उनका नाम कई अभिनेत्रियों से भी जुड़ा था, लेकिन वह हमेशा अपने साफ सुथरे इमेज के लिए जाने जाते थे। बता दें बॉलीवुड में शर्टलेस ट्रेंड की शुरूआत सलमान खान ने की थी, लेकिन यह बात सच नहीं है, बल्कि जॉय मुखर्जी ने साठ और सत्तर के दशक में शर्टलेस ट्रेंड की शुरुआत कर दी थी।

हम आपको बता दें जॉय मुखर्जी उस जमाने में भी अपनी फिटनेस की काफी ध्यान रखते थे। वह कभी भी व्यायाम और जिमिंग करने से चूकते नहीं थे। इसलिए उनकी तुलना हॉलीवुड के अभिनेता रॉक हैंडसन से की जाती थी। उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की थी, जिसमें, फिर वही दिल लाया हूं, जिद्दी और लव इन टोक्यो का नाम शामिल हैं। बता दे 9 मार्च साल 2012 में जॉय मुखर्जी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here