अनुराग और ताप्सी के घर आयकर की रेड पर वित्तमंत्री ने दिया बड़ा बयान,बोलीं ,”कुछ लोग जानबूझकर उठाते हैं सवाल”

0
246

बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और ताप्सी पन्नू के घर आयकर की रेड को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन अब केंद्र सरकार के द्वारा भी उन लोगों को जवाब दिए जा रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले पर कहा, “मैं किसी मामले का जिक्र नहीं करूंगी और ना व्‍यक्तिगत तौर पर किसी का नाम लूंगी लेकिन जब हमारी सरकार के दौरान ऐसी कार्रवाई होती है तो जानबूझकर सवाल उठाए जाने लगते हैं जबकि साल 2013 में इन लोगों पर कार्रवाई हुई थी तब यह कोई मुद्दा नहीं था! तब इस पर किसी ने कुछ नहीं कहा था लेकिन आज यह मुद्दा है..”

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, “क्या यह दोहरा रवैया नहीं है? हमें राष्‍ट्रीय हित के लिए जानना चाहिए कि क्‍या कर चोरी की जा रही है। मैं किसी विशेष मामले पर टिप्पणी नहीं कर रही हूं लेकिन यदि यह विशेष नामों से संबंधित है तो मैं पूछना चाहती हूं कि क्या हमें यह सवाल उठाना नहीं चाहिए कि क्या कोई गंभीर गड़बड़ी या चूक की जा रही थी। क्‍या हमें इसके तह तक नहीं जाना चाहिए कि जो किया जा रहा था वह गलत था या नहीं। मैं उनसे कहती हूं कि साल 2013 में भी झांकिये ऐसा तब भी किया गया था।”

शुक्रवार सुबह को कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुहावरों को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था,”कुछ मुहावरे हैं जैसे उंगलियों पर नचाना- केंद्र सरकार आयकर विभाग, ईडी, सीबीआई के साथ यह काम करती है। मुहावरा भीगी बिल्ली बनना- केंद्र सरकार के सामने मित्र मीडिया। मुहावरा नंबर तीन खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे- केंद्र सरकार किसान समर्थक हस्तियों पर छापेमारी कराती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here