पीएम मोदी के जीवन पर बनेगी “एक और नरेन” फिल्म, जानिए कौन होंगे लीड अभिनेता

प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक और नई फिल्म बनने वाली है, जिसकी काफी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। इस फिल्म का नाम "एक और नरेन" रखा गया है, जो दो भागों में बंटी होगी। एक भाग में स्वामी विवेकानंद के जिंदगी के बारे में बताया जाएगा, जबकि दूसरे भाग में उनकी जिंदगी को पीएम मोदी के नजरिए से दिखाने की कोशिश की जाएगी।

0
458
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

बॉलीवुड में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक और नई फिल्म बनने वाली है, जिसकी काफी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। इस फिल्म का नाम “एक और नरेन” रखा गया है, जो दो भागों में बंटी होगी। एक भाग में स्वामी विवेकानंद के जिंदगी के बारे में बताया जाएगा, जबकि दूसरे भाग में उनकी जिंदगी को पीएम मोदी के नजरिए से दिखाने की कोशिश की जाएगी। हालांकि अभी तक यह फिल्म फ्लोर पर नहीं गई है, लेकिन जून और जुलाई के महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। खबरों की मानें तो पीएम मोदी के किरदार के लिए रामायण के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान को सिलेक्ट किया गया है।

खबरों के अनुसार इस फिल्म को मिलन भौमिक डायरेक्ट करने वाले हैं। साथ ही इसकी पटकथा भी उन्होंने ही लिखी है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि वह स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को काफी फॉलो करते हैं। उन्होंने विश्व भर में भाईचारे के संदेश को फैलाने का प्रयास किया था और अब प्रधानमंत्री मोदी भी भारत की सत्ता में आकर ऐसा ही कुछ कर रहे हैं। उन्होंने एक राजनीति की नई परिभाषा प्रमाणित की है, इसलिए वह इन दोनों के जीवन को मिला जुला कर बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं।

हम आपको बता दें निर्देशक मिलन भौमिक ने बताया कि इस फिल्म को गुजरात और कोलकाता में शूट किया जाएगा। साथ ही इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इसमें गजेंद्र चौहान पीएम मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं जब महाभारत में युधिष्ठिर बने गजेंद्र चौहान से फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पीएम को काफी फॉलो करते हैं। वह दोनों एक दूसरे को जानते हैं, इसलिए उनके लिए काफी सम्मानजनक बात है कि इतने बड़े शख्सियत का किरदार निभाने के लिए उन्हें मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here