नदी में कूद आत्महत्या करने वाली आयशा के पति को गुजरात पुलिस ने राजस्थान में जा कर अपनी हिरासत में ले लिया है। हाल ही में मरने से पहले वीडियो बना साबरमती नदी में कूद जान देने वाली आयशा का पति राजस्थान में था, और उसे वहीं से गुजरात की पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। गुजरात की पुलिस आयशा के पति को अब राजस्थान से वापस गुजरात लाएगी, और उसे कोर्ट में पेश करेगी।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था और उसमें आयशा ने आत्महत्या करने से पहले बहुत ही भावुक हो कर कहा था कि आज वो जो कुछ भी करने जा रही है वो अपने मर्ज़ी से ही कर रही है। इसके पीछे किसी का भी कोई हाथ नहीं और किसी ने इस तरह के कदम को उठाने के लिए प्रेरित नहीं किया है।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला दहेज उत्पीड़न का है। आयशा की शादी राजस्थान निवासी आरिफ से साल 2018 में हुई थी और उसके बाद से आयशा को ससुराल में लगातार दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं बेटी की मौत से आहत आयशा के पिता के अनुसार उन्होंने आयशा के ससुराल वालों को कुछ पैसे भी दिए लेकिन डिमांड लगातार बढ़ती ही चली गई।