गलवान घाटी में मार खाने के बाद साइबर अटैक करने की कोशिश में था चीन, पूरे भारत में ब्लैक आउट कराने की रची गई साजिश

15 जून 2020 को पूर्वी लद्दाख की बलवान घाटी में भारतीय सेना से मार खाने के पश्चात चीन भारत में साइबर अटैक करने की कोशिश में था। उसके इस साइबर अटैक के कारण भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1 दिन का ब्लैकआउट भी हो गया था।

0
452
प्रतीकात्मक चित्र

चीन लगातार भारत के साथ अपने संबंधों को बिगड़ता रहता है 15 जून 2020 को भारतीय सेना के सैनिकों ने जिस तरह चीनी सैनिकों को खदेड़ा उससे यह सिद्ध हो गया कि अब चीन और भारत के बीच संबंध ज्यादा बेहतर न रह सकेंगे चीन ने भारतीय सेना से इस बात का बदला लेने के लिए भारत के खिलाफ साइबर अटैक की साजिश रची और इस साजिश के तहत ही मुंबई में 1 दिन का ब्लैक आउट हो गया कोरोना संक्रमण से जूझ रहा भारत का यह नगर 1 दिन के लिए अंधेरे में तब्दील हुआ था जिसके कारण अस्पतालों को जनरेटर चलाकर काम करना पड़ा।

गलवान हिंसा के चार महीने बाद मुंबई में अचानक बिजली गुल होने की वजह से ट्रेनें बंद हो गई थीं और स्टॉक मार्केट भी ठप हो गया था। बत्ती के जाने से आर्थिक राजधानी मुंबई के लगभग 2 करोड लोग अंधेरे की गिरफ्त में आ गए थे। अस्पतालों में इमरजेंसी जनरेटर चालू करने पड़े थे ताकि वेंटिलेटरों चलते रहें। बताया जा रहा है 12 अक्टूबर 2020 को मुंबई में ब्लैक आउट हुआ था और यह वह समय था जब कोरोना महाराष्ट्र में अपने चरम पर था। अब एक नए अध्ययन से यह पता लगा है कि ये सब घटनाएं आपस में जुड़ी थीं।

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब घटनाएं चीन के एक बड़े साइबर अभियान का हिस्सा था, जिसका मकसद भारत के पावर ग्रिड को ठप करना था। यह भी बताया जा रहा है कि और भारत चीन पर बलवान को लेकर दबाव बना था तो चीन भारत को अंधेरे में डूबा ने की साजिश भी रच सकता था।स्टडी से यह खुलासा हुआ है कि हिमालय में जारी गतिरोध के बीच चीनी मैलवेयर भारत में बिजली सप्लाई के कंट्रोल सिस्टम में घुस चुके थे। इसमें हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन सबस्टेशन और थर्मल पावर प्लांट भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here