पाकिस्तान से हिंदुस्तान में धार्मिक यात्रा करने आए शरणार्थी अब अपने वतन नहीं लौटना चाहते हैं, इसलिए वह लगातार साल 2018 से अपने वीजा को एक्सटेंड करवा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शरणार्थियों ने अपने बयान में बताया कि कैसे पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ क्रूरता की हदें पार की जाती है और उनका धर्म परिवर्तन भी कराया जाता है, जिस वजह से वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहते हैं और उनके लिए हिंदुस्तान उनका वतन है।
खबरों के अनुसार वीजा पर आने वाले सभी शरणार्थी अभी फिलहाल हरिद्वार गंगा स्नान करने आए हैं, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें इन सालों में भारत में जो प्यार मिला है, वह कभी भी उन्हें पाकिस्तान में देखने को मिला ही नहीं। वहां पर हिंदुओं के साथ बर्बरता की जाती है। उन्हें जानबूझकर परेशान किया जाता है। उनका कहना है कि हरिद्वार में कुंभ स्नान की उनकी लंबे समय से इच्छा थी जो अब पूरी हुई है। बता दे समर्थकों ने अपने बयान में बताया कि पाकिस्तान में जबरदस्ती हिंदुओं का पकड़ पकड़ कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है, वहां पर किसी भी हिंदू को अपने धर्म के हिसाब से रहने की आजादी नहीं है।
हम आपको बता दें हरिद्वार से शरणार्थियों ने बताया कि वह विभाजन के बाद मजबूरी में पाकिस्तान चले गए थे और वहां पर उनके काफी जमीन जायदाद भी है, लेकिन वह अब सब कुछ भूल चुके हैं और भारत को अपना देश मान चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगर विभाजन से पहले देखा जाए तो वो राजस्थान के रहने वाले हैं और सभी के सभी राजपूत हैं। बता दे यह पाकिस्तानी शरणार्थी कई बार अपना वीजा एक्सटेंड करवा चुके हैं और पिछले 9 सालों से भारत में रह रहे हैं।