आज के समय में दर्शक एक ओर जहां मसालेदार और कॉमेडी फिल्में देखना ही पसंद करते हैं, ऐसे दौर में निर्देशक अमजद खान एक ऐसी शख्सियत पर आधारित फिल्म पेश कर रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान में महिलाओं की शिक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई थी। शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उन्हीं की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘गुल मकई’ (Gul Makai) 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है।
मलाला यूसुफजई ने 2009 में मात्र 13 वर्ष की उम्र में विश्व के सबसे खतरनाक आतंकी सगंठन तालिबान के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया था। इस कट्टरवादी संगठन ने पाकिस्तान की स्वात घाटी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था और वहां के लोगों पर जबरदस्ती शरिया कानून लागू कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को स्कूल ना जाने की चेतावनी भी दे दी थी। लेकिन मलाला यूसुफजई ने इन सभी समस्याओं का बहादुरी और साहस दिखाते हुए समाना किया। 2012 में मलाला को गोली भी मारी गई थी लेकिन अच्छे इलाज के बाद वह जल्द ही स्वस्थ्य हो गई थीं।
मलाला (Malala Yousafzai) की इसी कहानी को फिल्म में दिखाया जाएगा। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रीम शेख मलाला के किरदार में नज़र आएगी। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, दिव्या दत्ता, अतुल कुलकर्णी और स्वर्गीय ओम पूरी (उनके जीवन की अंतिम फिल्म) भी फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे। देखना रोमांचक होगा कि मलाला यूसुफजई की इस कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शकों का कितना प्यार मिल पाता है।
Image Source: Tweeted by @KomalNahta
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.