पीएम किसान योजना के दो साल हुए पूरे, “किसानों की आय दोगुना करने की हुई हरसंभव कोशिश”: प्रधानमंत्री मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आज प्रधानमंत्री किसान योजना के 2 साल पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम ने इस अवसर पर किसानों को लेकर कई ट्वीट किए जिसमें यह बताया गया भारत सरकार लगातार किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास कर रही है।

0
441
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

आज केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली प्रधानमंत्री किसान योजना के 2 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,”अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं।”

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इस दिन, 2 साल पहले पीएम-किसान योजना की शुरुआत की गई। इसे हमारे मेहनती किसानों के लिए गरिमा के साथ-साथ समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया था, जो हमारे देश को पोषित रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों का तप और जुनून प्रेरणादायक है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पीएम किसान निधि की लॉन्चिंग को आज दो साल पूरे हो रहे हैं। अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं, उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने आगे लिखा कि अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं।”

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट में कहा कि पिछले 7 सालों में केंद्र सरकार ने कृषि को बदलने के लिए कई पहल की हैं। बेहतर सिंचाई से लेकर अधिक प्रौद्योगिकी, अधिक ऋण और बाजार से लेकर उचित फसल बीमा तक, मृदा स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने से बिचौलियों को समाप्त करने के लिए, प्रयास सभी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here