रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान,”देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता से न कभी समझौता किया और ना ही कभी करेंगे”

भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सेलम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता के साथ ना ही कभी समझौता किया है और ना ही कभी करेंगे। इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के रवैए पर भी कई प्रमुख सवाल उठाए।

0
389
चित्र साभार: ट्विटर @rajnathsingh

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता तथा भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के सेलम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने देशवासियों को संदेश दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार देश की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि हमने देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए ना ही कोई समझौता कभी किया है और ना ही आगे कभी करेंगे। वहींइस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई प्रमुख बातों का जिक्र भी किया।

कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी करारा हमला बोला। उन्‍होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी को भारतीय सेना की बहादुरी और साहस पर संदेह है? क्‍या कांग्रेस सेना पर सवाल उठाकर गलवन में अपना सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले देश के वीर सपूतों का अपमान नहीं कर रही है..? कांग्रेस और द्रमुक का मॉडल भ्रष्‍टाचार और तु‍ष्टिकरण पर आधारित है। वे जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं वह तमिलनाडु के सामाजिक ताने-बाने को कमजोर कर रहा है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि विकास का कोई भी मॉडल कितना मजबूत है उसका असली परीक्षण तो तब होता है जब देश किसी संकट का सामना करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस कौशल से देश को इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार किया वह बहुत ही अविश्वसनीय और प्रेरणादायक कहानी है। इसी कौशल की बदौलत हमने केवल कोरोना पर ही काबू पाने में सफलता नहीं पाई है वरन महामारी की रोकथाम के लिए ‘मेक इन इंडिया’ वैक्सीन बनाने में भी सफलता पाई है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा था लेकिन हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है कि अब IMF ने भी कहा है कि 2021-22 में भारत की GDP 11 फीसद से भी ज्यादा होगी। आज हम कोविड टीकों का इस्तेमाल हम केवल देश में ही नहीं कर रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को अपनी वैक्सीन देकर उनकी मदद भी कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने किसानों के लिए कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये डालने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। गांव और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हम 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रहे हैं। गांव की अर्थव्यवस्था को विकसित बनाने के लिए हम गांव में पक्की सड़के बनाने का काम तेजी से कर रहे हैं। मैं अपने तमिलनाडु के दोस्तों को बताना चाहता हूं कि सेलम चेन्नई एक्सप्रेसवे के निर्माण की बोली 2021-22 में शुरू होने वाली है।

रक्षा मंत्री ने विभिन्न राज्यों में नागरिकों की सुविधा के लिए किए गए कार्यों का वर्णन भी किया। उन्होंने कहा , “केंद्रीय संसाधन से राज्यों का हिस्सा 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है। अकेले तमिलनाडु को पांच लाख 42 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं जबकि UPA के पिछले पांच वर्षों में केवल 94,540 करोड़ रूपए ही तमिलनाडु को दिए गए थे। अब इंक्रीमेंटल चेंज (वृद्धिशील परिवर्तन) से काम नहीं चलेगा। अब भारत एक एस्पिरेशनल इंडिया के रूप में आगे बढ़ रहा है।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश का युवा न केवल अपनी जिंदगी में गुणात्मक परिवर्तन चाहता है वरन यह भी चाहता है कि परिवर्तन की चाल सुपर सोनिक हो। जब अटलजी की सरकार पहली बार बनी थी तो उनको समर्थन इसी तमिलनाडु की बेटी जया अम्मा ने दिया था। अटलजी की तरह मोदीजी भी तमिलनाडु से एक अटूट संबंध रखते है। इसकी झलक उनके काम में दिखती है। श्रीलंका में तमिल शरणार्थियों के लिए उन्होंने लगातार कोशिश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here