स्थानीय निवासियों ने फिर बना दिया चांदनी चौक में भगवान हनुमान का मंदिर, जनवरी में पुराने मंदिर को किया गया था खंडित

कुछ समय पहले दिल्लीके चांदनी चौक से एक हनुमान जी के मंदिर को तोड़ दिया गया था दरअसल रोड को चौड़ा करते समय वह मंदिर सड़क के बीच में आ रहा था। इस तोड़फोड़ का आरोप दोनों पार्टियां एक दूसरे पर लगा रही थी वहीं दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठनों का कहना था कि यह सरकार के द्वारा बहुत गलत कदम उठाया गया है तुरंत मंदिर को वही की वही तब स्थापित करना चाहिए।

0
287

कुछ समय पहले देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर को तोड़ दिया गया था अब खबर आ रही है कि स्थानीय निवासियों ने उस मंदिर को एक बार फिर कर तैयार कर दिया है।पहले जिस मंदिर को तोड़ा गया था वह चांदनी चौक सड़क के एक तरफ था लेकिन अब जो नया मंदिर बना है वह पुराने मंदिर वाली जगह के पास दोनों तरफ की सड़क के बीच में बनाया गया है। दोनों तरफ की सड़क के बीच बने डिवाइडर पर नए हनुमान मंदिर को रातोरात तैयार किया गया है। पुराने मंदिर को जनवरी में तोड़ दिया गया था।

जो जानकारी स्थानीय निवासियों के द्वारा दी गयी है इसके अनुसार जनवरी की शुरुआत में जब पुराने मंदिर को तोड़ा जा रहा था तो स्थानीय लोगों को भारी रोष था। जिस पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था वह लगभग 50 वर्ष पुराना था और उस समय उस मंदिर को तोड़े जाने को लेकर भारी विरोध हुआ था। चांदनी चौक में स्थानीय लोगों का कहना था कि जब अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों को नहीं छेड़ा जाता है तो हनुमान मंदिर को क्यों तोड़ा जा रहा है। पुराने हनुमान मंदिर को हाई कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ा गया था। चांदनी चौक को नए सिरे से विकसित किया गया है और उसी को देखते हुए पुराने मंदिर को हटाने का आदेश दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here