प्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी बड़ी सौगात, बोले, “असम वासियों की पुरानी मांग हुई पूरी”

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम के महाबाहु-ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत की। प्रोजेक्ट की मदद से असम में कई कनेक्टविटी के छोटे प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं।

0
386
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम में महाबाहु ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि इस बजट से शुरू होने के बाद असम के कई छोटे-छोटे कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट भी आसानी से पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कई प्रमुख बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा, “ब्रह्मपुत्र का विस्तार मिलन का तीर्थ है, ये नदी हमेशा कनेक्टविटी का प्रयाय रही है। केंद्र और असम की सरकार ने ब्रह्मपुत्र के आसपास के क्षेत्र में भौगोलिक, सांस्कृतिक तौर पर काम किया है। यहां कई सुविधाओं वाले सेतु बनाए गए हैं।”

पीएम मोदी बोले, “मजूली में भी सड़क का तेज विकल्प मिलेगा, यहां पुल बन रहा है और साथ ही हेलिपोर्ट की व्यवस्था भी की जा रही है। अब इस पूरे क्षेत्र में पोर्ट डेवलेपमेंट को आगे बढ़ाएगा। 2016 में आपके दिए एक वोट ने कितना कुछ करके दिखाया? आपके वोट की ताकत असम को ऊंचाइयों पर ले जाएगी। आजादी के बाद असम के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया गया। अव्यवस्था और अशांति के पीछे लापरवाही की गई, इतिहास में जो गलती हुई उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सुधारा और हम आगे बढ़ा रहे हैं।”

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,”असम को आसपास के देशों के साथ संबंधों का केंद्र बनाया जा रहा है, ताकि बांग्लादेश समेत आसपास के देशों से सीधा कनेक्शन हो सके रोपेक सेवा के जरिए अब 450 किमी का सफर 12 किमी. में बदल जाएगा। असम में एक डाटा सेंटर बन रहा है, जो पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को इंटरनेट की सुविधा देने में मदद करेगा। पीएम मोदी बोले कि राज्य सरकार द्वारा कई ऐसे काम किए गए हैं, जिनसे लोगों को राहत पहुंची है और जो लंबे वक्त से रुके हुए थे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here