भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को असम में महाबाहु ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि इस बजट से शुरू होने के बाद असम के कई छोटे-छोटे कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट भी आसानी से पूरे हो जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कई प्रमुख बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा, “ब्रह्मपुत्र का विस्तार मिलन का तीर्थ है, ये नदी हमेशा कनेक्टविटी का प्रयाय रही है। केंद्र और असम की सरकार ने ब्रह्मपुत्र के आसपास के क्षेत्र में भौगोलिक, सांस्कृतिक तौर पर काम किया है। यहां कई सुविधाओं वाले सेतु बनाए गए हैं।”
गुलामी के कालखंड में भी असम देश के सम्पन्न और अधिक राजस्व देने वाले राज्यों में से था।
कनेक्टिविटी का नेटवर्क असम की समृद्धि का बड़ा कारण था।
आजादी के बाद इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाना जरूरी था, लेकिन इन्हें अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया।
– पीएम #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/8mEkPVNZOE
— BJP (@BJP4India) February 18, 2021
पीएम मोदी बोले, “मजूली में भी सड़क का तेज विकल्प मिलेगा, यहां पुल बन रहा है और साथ ही हेलिपोर्ट की व्यवस्था भी की जा रही है। अब इस पूरे क्षेत्र में पोर्ट डेवलेपमेंट को आगे बढ़ाएगा। 2016 में आपके दिए एक वोट ने कितना कुछ करके दिखाया? आपके वोट की ताकत असम को ऊंचाइयों पर ले जाएगी। आजादी के बाद असम के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया गया। अव्यवस्था और अशांति के पीछे लापरवाही की गई, इतिहास में जो गलती हुई उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सुधारा और हम आगे बढ़ा रहे हैं।”
बीते वर्षों में केंद्र और असम की डबल इंजन सरकार ने इस पूरे क्षेत्र की भौगोलिक और सांस्कृतिक दोनों प्रकार की दूरियों को कम करने का प्रयास किया है।
– पीएम श्री @narendramodi #AatmanirbharAssam pic.twitter.com/m3zxNy7sLl
— BJP (@BJP4India) February 18, 2021
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा,”असम को आसपास के देशों के साथ संबंधों का केंद्र बनाया जा रहा है, ताकि बांग्लादेश समेत आसपास के देशों से सीधा कनेक्शन हो सके रोपेक सेवा के जरिए अब 450 किमी का सफर 12 किमी. में बदल जाएगा। असम में एक डाटा सेंटर बन रहा है, जो पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को इंटरनेट की सुविधा देने में मदद करेगा। पीएम मोदी बोले कि राज्य सरकार द्वारा कई ऐसे काम किए गए हैं, जिनसे लोगों को राहत पहुंची है और जो लंबे वक्त से रुके हुए थे।”
असम वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पुल के भूमिपूजन के साथ ही पूरी होनी शुरू हो गई है।
कालीबाड़ी घाट से जोरहाट को जोड़ने वाला 8 किमी का ये पुल मजूली के हजारों परिवारों की जीवन रेखा बनेगा।
ये ब्रिज आपके लिए सुविधा और संभावनाओं का सेतु बनने वाला है।
– पीएम#AatmanirbharAssam pic.twitter.com/Vy548kAEYj
— BJP (@BJP4India) February 18, 2021