छोटे पर्दे पर हर साल ना जाने कितने नए शोज़ आते है और कितने ही बंद हो जाते हैं। बेहद कम शोज़ होते है, जो दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने और एक लंबा सफर तय करने में में कामयाब हो पाते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है, जिसकी लोकप्रियता शो की शुरूआत से लेकर आजतक ज्यों की त्यों बरकरार है। यह शो शुरू हुए 12 साल से अधिक हो गए है और इस दौरान शो ने 3000 के एपिसोड का आँकड़ा भी पूरा किया है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो की ऐसी कई बातें हैं, जो इसे अन्य डेली सोप से अलग बनाती है। इस शो में आपको पूरे भारत की झलक देखने को मिलती है। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार के अडल्ट सीन या फिर वल्गर कॉमेडी नहीं दिखाई जाती। यही वजह है कि लोग अपने पूरे परिवार के साथ इस शो का लुत्फ उठाते है। इस शो में आपको एक के बाद एक नई कहानी और टविस्ट देखने को मिलते हैं। लेकिन वहीं दूसरी और कुछ ऐसी बातें भी है जो आपको शायद इस शो में कभी नहीं देखने को मिलेगी। आज हम आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़ी कुछ ऐसी मजेदार बातें बताएंगे, जो आपको कभी देखने को नहीं मिलेगी।
पोपटलाल की शादी
इस शो की शुरूआत से आजतक सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर कार पोपटलाल की शादी कब होगी। आज तक पोपटलाल ने कई रिश्ते देखे और यहाँ तक की बात फेरों के मंडप तक भी पहुँच चुकी है, लेकिन हमारे पोपट भाई अब भी कुंवारे ही है। हर साल दर्शकों को लगता है कि इस साल तो पोपटलाल की शादी हो ही जाएगी। लेकिन पोपटलाल की शादी शायद तारक मेहता की स्क्रिप्ट में कभी लिखी ही नहीं गई है।
दया की माँ
इस शो का एक अन्य बड़ा सवाल ये है कि आखिर दयाबेन की माँ कौन है। शोमेकर्स ने आजतक दया की माँ का चेहरा टीवी पर नहीं दिखाया और ना ही उनकी किसी ने आवाज़ सुनी है। हालांकि कुछ समय पहले दया की माँ के नाम का खुलासा किया गया था। उनका नाम जीवदया है। लेकिन दर्शक अब भी उनकी एक झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं।
अब्दुल का घर और परिवार
गोकुलधाम सोसाइटी के बाहर दुकान चलाने वाले अब्दुल का घर कहाँ है, यह बात भी आजतक गुप्त रखी गई है। कोई नहीं जानता कि वह कहाँ रहता है। यहाँ तक कि आजतक यह भी नहीं बताया गया कि अब्दुल के परिवार में कौन-कौन लोग है और वह शादी-शुदा है या पोपटलाल की तरह कुंवारा ही है। हमारा मानना है कि वह गोकुलधाम सोसाइटी के आसपास ही रहता है, तभी तो किसी भी मुसीबत में वह तुरंत सोसाइटी में आ जाता है।
नट्टू काका की सैलरी
नट्टू काका की सैलरी इस शो का एक अहम मुद्दा है। इस शो को 12 साल से अधिक हो चुके है, लेकिन आजतक नट्टू काका की सैलरी नहीं बढ़ाई गई है। नट्टू काका भी बिना पगार बढ़ाए इतने सालों से गढ़ा इलैक्ट्रोनिक्स में काम कर रहे है। लेकिन अच्छी बात ये है कि नट्टू काका और जेठालाल के बीच नौकर-सेठ से ज्यादा एक पारीवारिक रिश्ता है।
अंजलि और बबिता के बच्चे
तारक मेहता का शो देखने वाले दर्शक अक्सर यह बात सोचते है कि आखिर अंजलि और बबिता के बच्चे कब होंगे। क्या उन्हें किसी प्रकार की बीमारी है, अगर ऐसा है तो वे डॉक्टर हाथी से सलाह क्यों नहीं लेते। या फिर शायद वे बच्चा करना ही नहीं चाहते। आपको जानकर शायद बुरा लगे, लेकिन इस शो में आपको कभी भी अंजली और बबिता के बच्चे नहीं देखने को मिलेंगे। इसके पीछे वजह क्या है, वे तो शोमेकर्स ही जाने।
सोनू-टप्पू इन रिलेशनशिप
सोनू और टप्पू बचपन से ही अच्छे दोस्त है और अब वे कॉलेज भी जाने लगे है। अक्सर भिड़े को ये डर रहता है कि कहीं सोनू और टप्पू एक-दूसरे से शादी ना कर लें। सोनू और टप्पू का रिलेशनशिप में आना शायद भिड़े को पसंद ना आए, लेकिन यदि दोनों की लव स्टोरी की शुरूआत होती है तो ये शो के दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
तारक मेहता को कब मिलेगी डाइट फूड से छुट्टी
तारक मेहता शो में हाल ही में अंजलि को रिप्लेस किया गया है, लेकिन नई वाली अंजलि भी ठीक पहले की तरह ही तारक की डाइट का पूरा ध्यान रख रही है। तारक मेहता और शो के दर्शकों के मन में हमेशा यही सवाल बना रहता है कि क्या तारक को कभी डाइट प्लान से मुक्ति मिल पाएगी या फिर उन्हें पूरी ज़िन्दगी डाइट फूड के साथ ही गुजारनी पड़ेगी।