प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : जिसने ग्रामीण महिलाओं को दिया नया जीवन, भारत में आया बड़ा बदलाव

0
500

देश की महिलाओं को ईंधन के धुए से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को हरी झंडी दिखाई थी। इस योजना के तहतAPL और BPL कार्डधारक महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर का कनेक्शन दिया जाता है। योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकर्तिक गैस मंत्रालय के अधीन किया जा रहा है।PMUY Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी BPL तथा APL राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओ को 1600 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस योजना में वही महिला अपना आवेदन कर सकती है जिसकी उम्र 18 या उससे अधिक हो। इस योजना से जुड़ी किसी भी समस्या का है आप इस नंबर के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर 1906 और 18002333555 हैं।

योजना: प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना
लॉन्च: 1 मई 2016
उद्देश्य: बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को एलपीजी गैस का कनेक्शन देना। इधर के प्रयोग को कम करना तथा स्वस्थ भारत का निर्माण करना। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया।
टारगेट: इसके द्वारा करीब 5 करोड लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन 3 सालों में दिया गया 2016 से 17,2017-18 2018 से 19 तक
टोटल बजट: 8000 करोड़ रूपये
आर्थिक मदद : 1600 रुपए प्रति एलपीजी कनेक्शन

2018 तकिए योजना करीब 5 करोड लोगों तक पहुंची थी लेकिन 2021 तक यह योजना लगभग देश के सात करोड़ लोगों तक पहुंच चुकी है।वह सभी लोग जो SECC 2011 के अंतर्गत लिस्टेड है। इन लोगों को मिला उज्जवला गैस योजना का लाभ!

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी एससी / एसटी परिवारों के लोग।
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग।
अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग।
वनवासी।
अधिकांश पिछड़ा वर्ग।
चाय और पूछ चाय बागान जनजाति।
द्वीप में रहने वाले लोग।
नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग।

जानिए किस प्रदेश में कितने लोगों को मिला गैस कनेक्शन?

अंडमान तथा निकोबार 13,103
आंध्र प्रदेश 3,90,998
अरुणाचल प्रदेश 44,668
असम 34,93,730
बिहार 85,71,668
चंडीगढ़ 88
छत्तीसगढ़ 29,98,629
दादर और नगर हवेली 14,438
दमन तथाद्वीप 427
दिल्ली 77,051
गोवा 1,082
गुजरात 29,07,682
हरियाणा 7,30,702
हिमाचलप्रदेश 1,36,084
जम्मू और कश्मीर12,03,246
झारखण्ड 32,93,035
कर्नाटक 31,51,238
केरल 2,56,303
लक्ष्यद्वीप 292
मध्य प्रदेश 71,79,224
महाराष्ट्र 44,37,624
मणिपुर 1,56,195
मेघालय 1,50,664
मिजोरम 28,123
नागालैंड 55,143
उड़ीसा 47,50,478
पांडिचेरी 13,566
पंजाब 12,25,067
राजस्थान 63,92,482
सिक्किम 8,747
तमिलनाड़ु 32,43,190
तेलंगाना 10,75,202
त्रिपुरा 2,72,323
उत्तर प्रदेश 1,47,86,745
उत्तराखंड 4,04,703
पश्चिम बंगाल 88,76,053

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न कागजात होने चाहिए:

नगर पालिका अध्यक्ष (शहरी क्षेत्र)/ पंचायत प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र) द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र)
बीपीएल राशन कार्ड
परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन धन बैंक खाता विवरण/ बैंक पासबुक
निर्धारित प्रारूप में 14 पॉइंट्स की डिक्लेरेशन जो कि आवेदक द्वारा हस्ताक्षर की गई हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here