TikTok App अब Android TV के लिये हुआ उपलब्ध, download करने का ये है तरीका

0
367

TikTok आधिकारिक रूप से Android TV के लिए उपलब्ध है। यह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय एप है हालांकि कुछ दिनों पहले इसके भारतीय यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर आई थी। भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई ऐप्स को स्थाई रूप से बैन कर दिया है। ऐप को पिछले साल ही बैन कर दिया गया था लेकिन अब इसे स्थाई बैन मिल गया है जिससे साफ हो जाता है कि टिक टॉक अब भारत में वापसी नहीं करेगा। हालांकि अन्य देशों में ऐप को अभी भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है और इसी को देखते हुए डेवलपर्स ने 4 फरवरी को Android टीवी के लिए भी रिलीज़ कर दिया है।

TikTok अब Android TV ऐप के रूप में Chromecast with Google TV के Play Store पर उपलब्ध है। GizmoChina की एक रिपोर्ट बताती है कि फिलहाल ऐप कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध है। पब्लिकेशन द्वारा जांचने पर उन्हें यह ऐप Mi TV Box के Play Store पर नहीं मिला है।

Android Police portal का कहना है कि आप इस ऐप में बिना साइन-इन किए वीडियो देख सकते हैं और यदि आप अपनी बनाई लिस्ट देखने के इच्छुक हैं, तो आप ऐप में साइन-इन भी कर सकते हैं। टीवी पर भी कथित तौर पर वीडियो पोट्रेट मोड पर ही चलते हैं। ऐप को कंट्रोल करना भी बेहद आसान बनाया गया है। आपको अगला या पिछला वीडियो देखने के लिए क्रमश: राइट और लेफ्ट नेविगेशन बटन इस्तेमाल करना है और More बटन दबाने से अन्य विकल्प आते हैं।

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने पिछले साल इन ऐप्स पर बैन लगाया था। टिक टाक ने बताया था कि सरकार ने बैन के बाद उन सभी ऐप्स कंपनियों से यूज़र डेटा एकत्र और इस्तेमाल करने से संबंधित कुछ सवालों के जवाब मांगे थे। बैन से प्रतीत होता है कि सरकार कंपनियों द्वारा दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं थी।

इन डिवाईस को करता है सपोर्ट

Sony, Hisense, TCL, स्काईवर्थ, शार्प, फिलिप्स, Xiaomi, पैनासोनिक और तोशिबा भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here