प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को समर्पित किया अर्जुन टैंक, थल सेना के प्रमुख जनरल भी रहे उपस्थित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सेना को सौंपा है। इस कार्यक्रम मे थलसेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी थे। इसके अलावा PM मोदी कई अहम प्रोजेक्ट्स की घोषणा कर सकते हैं।

0
501
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्वदेशी अर्जुन मैन बैटल टैंक भारतीय सेना को सुपुर्द किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा संत सेना के प्रमुख जनरल एम एस नरवणे भी उपस्थित रहे। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इस अत्याधुनिक टैंक का डिजाइन देश में ही तैयार किया है। इस परियोजना में कुल15 शैक्षणिक संस्थान, आठ प्रयोगशालाएं और कई सुक्ष्म एवं लघु उद्योग प्रतिष्ठान भी शामिल थे।

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ई पलानीसामी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी ने सुनिश्चित किया है कि अम्मा की विरासत और उनकी यादें तमिलनाडु में बनी रहें।अम्मा की सरकार की कोशिशों के प्रति अपने समर्थन में वो प्रतिबद्ध रहे हैं। ” आपको बता दें कि तमिलनाडु में बीजेपी, सत्तारूढ़ पार्टी AIADMK की गठबंधन सहयोगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here