हमारे देश में बहुत सारे लोग तंबाकू का सेवन करते हैं तथा धूम्रपान करते हैं। सभी प्रकार के तम्बाकू तथा धूम्रपान की वस्तुओं पर लिखा हुआ होता है कि इनके सेवन से हानिकारक बीमारियां हो जाती हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को इस नशे की ऐसी लगती है कि वह चाहकर भी से छोड़ नहीं पाते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तंबाकू और धूम्रपान करने से लोगों को क्या-क्या नुकसान होते हैं?
- बीड़ी, सिगरेट, सिगार, जर्दा, खैनी, चैरट, चुट्टा, धुमटी, हुकली, चिलम, हुक़्क़ा, गुटखा, सुरती, तम्बाकू वाला पान, गुल इत्यादि ये सभी तम्बाकू से बने होते हैं यदि आप इनमें से किसी का भी सेवन कर रहे है तो इसका सीधा सा मतलब है कि आप तम्बाकू के नशे में हैं।
- तम्बाकू में निकोटीन ,नाइट्रोसाइमिन,टार, बेनजीन,आर्सेनिक, क्रोमियम, आदि कैंसर पैदा करने वाला प्रमुख तत्व पाए जाते हैं।
- रक्त में निकोटीन तथा कार्बन की मात्रा बढ़ जाने से शरीर के नसों में थक्के जम जाते हैं, जिससे रक्त परिवहन में समस्या आ जाती है और शरीर का परिवहन तंत्र प्रभावित हो जाता हैं। जिसके कारण ह्रदय के बहुत सारे रोग उत्पन्न हो जाते हैं।
- फेफड़ों की सहायता से ही प्रत्येक मनुष्य श्वसन क्रिया कर पाता है। जो व्यक्ति धूम्रपान करता है उसके फेफड़ों को तो नुकसान पहुंचता ही है इसके अलावा उस धूम्रपान के धुंए को सांस के साथ यदि आप ले लेते हैं तो आपके फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है।
- तम्बाकू का ज्यादा नशा करने से स्वाद तथा सूंघने की शक्ति प्रभावित होती हैं। साथ ही Asthma(दम्मा) तथा कई असंक्रामक रोग हो जाते हैं।
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो धूम्रपान और तंबाकू के कारण ही होते हैं।
लगातार स्वास्थ्य मंत्रालय भी चाहता है कि हमारे देश के अधिकतर लोग इस नशे की लत से दूर हो जाएं। इसके लिए अलग-अलग संस्थाएं नशा मुक्ति केंद्र भी चलाती हैं। इसी बीच एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि देश के 88% लोग चाहते हैं कि तंबाकू निषेध कानून को और ज्यादा कठोर बनाया जाए।सर्वेक्षण कंज्यूमर वाइस की तरफ से 10 राज्यों में 1476 वयस्क लोगों के बीच किया गया। इनमें से 80 फीसदी लोगों ने माना कि सिगरेट, बीड़ी का सेवन और तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। 72 फीसदी लोग दूसरों के पीने से निकले धुंए का खतरा के खतरों से वाकिफ थे और इसे गंभीर स्वास्थ्य समस्या के रूप में देखते हैं। 82 फीसदी उत्तरदाताओं ने कहा कि कई स्वरूपों में होने वाला तंबाकू का सेवन खतरनाक है। जबकि 77 फीसदी ने बीड़ी सेवन के सबसे बड़ा खतरा माना है।