लाल किले के बाद इंडिया गेट जाना चाहते थे आंदोलनकारी, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फैलाई जा रही थी अफवाह

26 जनवरी की हिंसा पर सवालों के जवाब तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस आरोपी दीप सिद्दू को शनिवार को लाल किले पर ले गई। जहां पर उसने बताया कि भीड़ लाल किले के बाद इंडिया गेट जाने की तैयारी थी लेकिन फोर्स बढ़ने के कारण वे सफल नहीं हो पाए।

0
560

26 जनवरी के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस आरोपियों दीप सिद्दू और इकबाल सिंह को लाल किले पर लिखी गई शनिवार को जब पुलिस ने लाल किले प्रदीप से दूर से पूछताछ की तो दीप से दूर ने बताया कि लाल किले के बाद आंदोलनकारी इंडिया गेट जाना चाहते थे लेकिन जब दिल्ली पुलिस की सोच बहुत ज्यादा बढ़ गई तो उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा उन व्हाट्सएप ग्रुप की जांच की जा रही है जिनके द्वारा भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों से जुड़े वीडियो को वायरल किया जा रहा था। साइबर सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि किसानों के ट्रैक्टर मार से चार-पांच दिन पहले सैकड़ों की संख्या में मोबाइल नंबर एक्टिवेट हुए थे। ज्यादातर नंबर हरियाणा और पंजाब के थे इन्ही सिमों से फर्जी वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किए जा रहे थे ।

नुकसान की भरपाई के लिए बनेगा कानून : सीएम मनोहर

बताया जा रहा है अब तक ऐसे 50 व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान हुई है। इस ग्रुप के सदस्यों और एडमिन पर भी एक्शन जल्दी हो सकता है। इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार इनकी लोकेशन तलाश रही है। संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में शामिल 16 किसान अभी भी लापता हैं। किसानों को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है, वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल ही ऐलान कर दिया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए प्रदेश में योगी मॉडल के तहत एक कानून लाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान कल गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here