लोकसभा में विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी, विघ्न डालने पर कहा, “अब यह ज्यादा हो रहा है!”

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोक सभा को संबोधित किया। संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को अहम स्थान दिया। पीएम मोदी जब नेताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे तो कांग्रेस में वाकॉउट कर दिया। मोदी ने अधिरंजन चौधरी से कहा मैं आपकी इज्जत करने वाला इंसान हूं यह ज्यादा हो रहा है।

0
300
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने आज संसद के निचले सदन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोक सभा को संबोधित करते हुए किसानों के बारे में कई प्रमुख बातें कहीं। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के समय संसद में कई बार हंगामा हो चुका है। जब इस बार भी हंगामा हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने तीखे तेवर में अधीर रंजन चौधरी से कहा कि मैं आपकी इज्जत करने वाला इंसान हूं लेकिन यह ज्यादा हो रहा है। पीएम ने कृषि संशोधन बिल के समर्थन में कहा, “कोरोना काल में तीन कृषि कानूनों को लाया गया जो कि बेहद जरूरी थे… बरसों से हमारा कृषि क्षेत्र चुनौतियां महसूस कर रहा है,उसे उबारने के लिए हमने प्रयास किया। भावी चुनौतियों से हमें निपटना होगा। मैं देख रहा हूं कि यहां कांग्रेस के साथियों ने चर्चा की कि वे कानून के कलर पर बहस कर रहे थे ब्लैक एंड व्हाइट! अच्छा होता कि वे उसके कंटेंट पर बात करते हैं। ताकि किसानों तक सही बात पहुंच पाती।”

गलत धारणाओं के शिकार हुए आंदोलनकारी : प्रधानमंत्री

  • प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन के बारे में कहा, “ये आंदोलन गलतफहमी का शिकार हुआ है।( तभी बीच में हंगामा होने लगा ) मेरे संबोधन के बाद आप हंगामा कीजिये, आपको समय मिलेगा! आप किसानों के लिए कुछ गलत शब्द बोल सकते हैं पर हम नहीं बोल सकते। देखिए मैं कितनी सेवा करता हूं जहां रजिस्टर कराना था वहां रजिस्टर हो गया!”
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी किसानों से लगातार बात हो रही है।जब पंजाब में आंदोलन चल रहा था तब भी बात हुई थी। बातचीत में किसानों की जानकारी ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया। कृषि मंत्री ने इस बारे में पूरी चर्चा की। हम भी यह मानते हैं कि अगर इन कानूनों में कुछ कमी है तो उनमे सुधार करने में क्या जाता है? अगर निर्णय लिया गया है तो किसानों के लिए। हमें इंतजार है कि वे सभी कोई स्पेसिफिक चीज बताएं, तो हमें कोई संकोच नहीं है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा कि कानून लागू होने के पश्चात अभी तक ना तो कोई मंडी बंद हुई और ना ही एमएसपी की व्यवस्था खत्म हुई। जबकि इन कानूनों के बाद तो एमएसपी की खरीद और भी ज्यादा बड़ी है। यहां पर विरोध का कोई कारण ही नहीं है आंदोलनजीवी ऐसे तरीके अपनाते हैं कि ऐसा हुआ तो ऐसा होगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here