कासगंज कांड में शहीद हुए सिपाही के पिता ने सीएम योगी से की इंसाफ की मांग, बोले – अपराधियों को सजा मिले, एक्शन में योगी

यूपी के कासगंज जिले में बीते दिन एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है, जिससे सभी को साल 2020 में हुई बिकरू कांड की याद आ गई है। कासगंज की पुलिस बीते दिन शराब माफिया को दबिश देने गई थी, जहां पर अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसकी वजह से एक सिपाही देवेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई।

0
370

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बीते दिन एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है, जिससे सभी को साल 2020 में हुई बिकरू कांड की याद आ गई है। दरअसल कासगंज की पुलिस बीते दिन शराब माफिया को दबिश देने गई थी, जहां पर अपराधियों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसकी वजह से एक सिपाही देवेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई। वहीं स्पेक्टर अशोक सिंह काफी बुरी तरीके से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पुलिस वालों को काफी पीटा जिसकी वजह से एक की मृत्यु हो गई और एक बदहवास हालत में ग्रामीणों को मिला, जिसके बाद ग्रामीणों ने अन्य पुलिस थाने में इस बात की जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी को जैस ही इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने पुलिस वाले को इस मामले में एक्शन लेने की हिदायत दे दी थी, जिसके बाद पुलिस वालों ने सबसे पहले मुख्य आरोपी के भाई को ढूंढ कर मार गिराया है और अन्य अपराधियों की भी तलाश जारी है। वहीं दूसरी ओर बीते दिन शहीद हुए सिपाही देवेंद्र सिंह की शादी साल 2016 में हुई थी और उनकी दो बेटियां थी, जिसमें से एक बेटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पता नहीं उसके पिता कब आएंगे? जिसकी वजह से वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

हम आपको बता दें शहीद सिपाही के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की मृत्यु का गम नहीं है, क्योंकि उसने देश की सेवा में अपनी जान गवाई है ,लेकिन जिसने इस कार्य को अंजाम दिया है। उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए। पुलिस भी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दे साल 2020 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसे बिकरू कांड के तौर पर जाना जाता है, जहां विकास दुबे नाम के कुख्यात अपराधी ने कई पुलिसवालों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया था। उसके बाद भाग गया था। हालांकि पुलिस ने भी होशियारी दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया, जिसके बाद एक एक्सीडेंट में विकास की मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here