उत्तराखंड की तबाही में उत्तर प्रदेश के 53 लोग हुए लापता, कई अधिकारी जाएंगे चमोली, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे दो लाख रूपये

उत्तराखंड में आई तबाही के बीच की खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के 53 लोग भी इस तबाही में गुम हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के साथ कोऑर्डिनेट करने के लिए दो नंबर भी जारी किए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई अधिकारी चमोली जिला के लिए रवाना भी हो चुके हैं।

0
409
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

उत्तराखंड में आई तबाही ने उत्तराखंड की व्यवस्था कोई नहीं बल्कि देश के प्रत्येक राज्य को हिला कर रख दिया है।उत्तर प्रदेश के बहुत सारे लोग ऐसे थे जो ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे थे या वहां पर गए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूरे मामले पर अपने अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और यह बताया गया कि अब तक उत्तर प्रदेश के लगभग 53 लोग इस पूरी घटना में लापता हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के साथ कोऑर्डिनेट करने के लिए अपना कंट्रोल रूम हरिद्वार में बनाया है तथा दो नंबर भी जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुरेश राणा, आयुष सिंह, धर्म सिंह सैनी कथा विजय कश्यप उत्तराखंड पहुंचेंगे। तीनों मंत्री आज हादसे वाले स्थान पर जाएंगे और इलाके का दौरा करेंगे उत्तर प्रदेश के द्वारा घोषित राहत आपदा राशि मृतकों के परिजनों को सौंपी जाएगी। जिसमें मृतकों के परिजनों को दो 2लाख सरकार की ओर से मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के चमोली घटना को लेकर बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर तीन मंत्रियों को उत्तराखंड में भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के लोगों को लेकर इन मंत्रियों को पूरी तरह से सजग रहना होगा। इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार में भी उत्तर प्रदेश के अधिकारी निगरानी करेंगे। निगरानी करने के लिए कमिश्नर और आईजी सहारनपुर भी हरिद्वार में रहेंगे। उत्तराखंड सरकार ने समन्वय के लिए जनपद सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार तथा राहत आयुक्त कार्यालय चंद्रकांत को देहरादून भेजा है। इन अधिकारियों द्वारा उत्तराखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग सहित अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रदेश की लापता व्यक्तियों की खोज बचाव और राहत अधिकारियों के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here