अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का निर्माण देखने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, विकास कार्यों को तेज करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि हम अयोध्या को एक बेहतरीन तीर्थ स्थल के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

0
333
चित्र साभार: ट्विटर @myogioffice

5 अगस्त 2020 को श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन होने के बाद अब अयोध्या में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। यह माना जा रहा है कि जब अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार होगा तब अयोध्या किसी भी अच्छे और विकसित तीर्थ स्थल से कम नहीं दिखाई देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि अयोध्या को एक बेहतरीन तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की तथा राम जन्मभूमि स्थल पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों से कहा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से श्री राम मंदिर की नींव रखने से अयोध्या में पर्यटकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में पर्यटकों के सुख सुविधाओं की व्यवस्था करना भी हमारी जिम्मेदारी है। राम की पैड़ी को हर की पैड़ी की तरह विकसित करना होगा। राम की पैड़ी पर सरयू की पर्याप्त जलधारा रहे इसकी व्यवस्था करनी होगी। हम भविष्य में नया घाट से क्रूज जहाजों को चलाने की व्यवस्था बना रहें है। अयोध्या में बहुत सारे राज्य अपने अतिथि घर बना रखे हैं। अनेकों सामाजिक संस्थाएं तथा धर्मशाला बन रही है। बहुत सारे संत महात्मा और आचार्य यहां पर अपने आश्रम बनाना चाहते हैं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आधाभूत संरचना और संपर्क के कार्यों की गति बढ़ाने की जरूरत है। जल्दी से जल्दी अधूरे कार्य पूरा करें। पूरे विश्व के लिए एक अलग तरह की प्रदूषण मुक्त स्वच्छ और सुंदर अयोध्या का निर्माण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण विभाग 100 साल से पुराने वृक्षों को चिन्हित कर उनको हैरिटेज स्थल बनाकर संरक्षित करने का कार्य करे। ऊर्जा विभाग विद्युत व्यवस्था को सोलर सिस्टम से जोड़ें। सोलर एनर्जी का प्रयोग करें।” साथ ही रामायण कालीन वृक्षों के वनों के निर्माण के लिए जन्मभूमि परिसर के अलावा चौदह कोसीय, पंच कोसीय और चौरासी कोसीय परिक्रमा पथ, ग्राम सभा की जमीनों, पार्कों को जोड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here