असम में प्रधानमंत्री मोदी ने हाईवे और मेडिकल कॉलेज की रखी नींव, बोले, “टी बर्कर्स को मदद दी को भी बदनाम कर रहे हैं!”

प्रधानमंत्री मोदी ने आज असम में एक रैली को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि देश में सवेरा पूर्वोत्तर से ही होता है, लेकिन इसके बावजूद विकास के लिए पूरब को काफ़ी इंतजार करना पड़ा है। यह धरती शहीदों के बलिदान की साक्षी रही है।

0
436
चित्र साभार: ट्विटर @sarbanandsonwal

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार असम के लिए विकास कार्य किए जा रहे हैं। आज भारत के प्रधानमंत्री असम तथा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज असम में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “शहीदों के शौर्य की साक्षी यह धरती, असम का अतीत मेरे मन को असमिया गौरव से बार-बार भर देता है। हिंसा,आभाव,तनाव, भेदभाव पक्षपात और संघर्ष जैसी बातों को पीछे छोड़ कर पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। और विकास के पथ पर आगे बढ़ने में असम की प्रमुख भूमिका है।”

पीएम मोदी ने कहा, “असम के दूरदराज इलाकों में हॉस्पिटल से सपने होते थे। अच्छे अस्पतालों का मतलब लंबी दूरियां और कठिनाई होती थी। लोगों को यही चिंता सताती थी कि कोई मेडिकल इमरजेंसी ना आ जाए। यह समस्याएं अब समाधान की ओर बढ़ रही है। ऑफिस पर को आसानी से देख तथा महसूस कर रहे होंगे। आजादी के 7 दशकों में यानी 2016 तक असम में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे जबकि पिछले 5 सालों में 6 मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। चुनाव के बाद जब असम में हमारी सरकार बनेगी तो हम आपसे वादा करते हैं कि एक मेडिकल कॉलेज और एक टेक्निकल कॉलेज आपकी स्थानीय भाषा में खोला जाएगा। गुवाहाटी में भी एक एम्स होगा। गुवाहाटी असम ही नहीं बल्कि पूरे नॉर्थईस्ट का भविष्य बदलने का काम करेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा असम की खुशहाली और यहां की प्रगति का बहुत बड़ा केंद्र असम की चाय के बागान भी हैं। चाय बागान में काम करने वाले भाइयों और बहनों के लिए 1000 करोड रुपए की विशेष योजना की घोषणा की गई है…देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर तक पहुंच गए हैं कि वे भारत के चाय को भी नहीं छोड़ रहे… साजिश करने वाले कह रहे हैं कि भारत की चाय की छवि को बदनाम किया जा रहा है। क्या आपको यह हमला मंजूर है इस हमले के बाद चुप रहने वाले लोग मंजूर हैं? आपको जो चुप बैठे हैं, उन सभी राजनीतिक दलों से असम का हर आदमी, हर चाय पीने वाला हिंदुस्तानी जवाब मांगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here