पश्चिम बंगाल में अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हाथों होगा।सूत्रों के अनुसार आज भाजपा अध्यक्ष नादिया और नवद्वीप से इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। नवदीप 15 वी शताब्दी के महान संत चैतन्य महाप्रभु की जन्मभूमि है। भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी 5 परिवर्तन यात्राओं में से दो परिवर्तन यात्राओं का शुभारंभ करेंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि जेपी नड्डा सुबह मालदा जिले जाएंगे, जहां वो एक रोड शो और दो अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दोपहर में वो नवद्वीप से ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। इस पूरे महीने भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल आने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी का 6 फरवरी से 11 फरवरी के बीच दक्षिण 24 परगना के कूचबिहार, काकद्वीप और बीरभूम के झारग्राम और तारापीठ में ऐसी ही यात्राएं निकालना चाहती है। हालांकि कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक बिस्वजीत घोष ने कहा कि नबद्वीप में रैली की अनुमति दी गई है। केवल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कार्यक्रम की अनुमति दी गई है, वह एक सभा में जनता को संबोधित करेंगे। तथाकथित रथ यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है।रथ यात्रा को लेकर पुलिस ने बीजेपी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।