योगी सरकार का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश में इस तारीख से खोले जाएंगे पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश में 10 महीनों से बंद पड़े स्कूलों को अब खोला जाएगा 1 मार्च से पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यालय खुलेंगे वही 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक के विद्यालयों को खोला जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को विद्यालय खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए थे।

0
246
चित्र साभार: ट्विटर @myogioffice

कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश के विद्यालय बंद हो गए थे। उत्तर प्रदेश में भी 10 महीनों से विद्यालय बंद पड़े हुए हैं लेकिन अब उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऐलान किया है कि 1 मार्च से पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक के विद्यालय खोले जाएंगे वहीं दूसरी तरफ 10 फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालय खोले जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले ही विद्यालय खोलने को लेकर निर्देश शिक्षा विभाग को दे दिए गए। लगातार प्रदेश सरकार के द्वारा यह कहा जा रहा था कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइन केंद्र के द्वारा जारी की गई हैं उन दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दर को नियंत्रित करने के प्रदेश द्वारा प्राप्त की गई सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएंगे। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसके दृष्टिगत पूरी सतर्कता बरतना बहुत आवश्यक है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को संक्रमण से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में अभिभावकों के द्वारा लगातार यह शिकायत की जा रही थी कि संक्रमण काल में जिस तरह से ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई थी। उससे विद्यार्थियों को थोड़ा फायदा तो मिला परंतु ऑफलाइन स्टडी ना होने के कारण विद्यार्थी उस प्रकार से शिक्षा अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उन्हें आवश्यकता है। कुछ समय पहले ही भारत के शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने एक साक्षात्कार में कहा था कि इस बात की उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद से सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को खोला जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here