भारत सरकार की चेतावनी पर ट्विटर ने घुटना टेका, सबसे पहले ये अकाउंट किया सस्पेंड

ट्विटर के द्वारा भारत को बदनाम करने की कुछ लोग कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्विटर उन पर कार्रवाई करने के बजाय उन अकाउंट को अनब्लॉक कर रहा था। इसी पर भारत सरकार ने ट्विटर को चेतावनी दी कि अगर उसने ऐसे अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू नहीं किया तो वह खुद अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है।

0
292

भारत सरकार के कड़े रुख के बाद अब सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म ट्विटर अपने घुटने टेक चुका है। दरअसल पिछले दिनों कृषि आंदोलन को लेकर ट्विटर के जरिए नरसंहार जैसे शब्दों का प्रयोग करके भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्विटर उन पर कार्रवाई करने के बजाय उन अकाउंट को अनब्लॉक कर रहा था। इसी पर भारत सरकार ने ट्विटर को चेतावनी दी कि अगर उसने ऐसे अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू नहीं किया तो वह खुद अपने लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। जिसके बाद ट्विटर ने तुरंत घुटने टेकते हुए उन सभी अकाउंट को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है, जो कृषि बिल कानून पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 दिन पहले ट्विटर को भारत सरकार ने एक नोटिस भेजी थी, जिसके अनुसार सरकार ने दावा किया था कि ट्विटर के जरिए कुछ लोग किसानों और नरसंहार जैसे कई अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे भारत की छवि विदेशों में धूमिल हो रही है और विदेशी ताकत भारत में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से अगर ट्विटर ने अपने उन अकाउंट को ब्लॉक या रिमूव नहीं किया तो भारत सरकार उस पर कार्रवाई करते हुए उसे भारत में प्रतिबंध कर देगा या फिर जुर्माने के साथ उस पर कार्रवाई भी कर सकता है।

हम आपको बता दे भारत के नोटिस के बाद सबसे पहले ट्विटर ने कारवां मैगजीन को ही ब्लॉक किया है, जो किसान आंदोलन पर ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे थे। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे उन सभी अकाउंट पर कार्रवाई कर रहा है, जो बिना तथ्यों के खबर फैला रहे थे। बता दे पिछले कई दिनों से ट्विटर पर ऐसे कई हैशटैग देखने को मिल रहे हैं, जिससे भारत की छवि धूमिल हो रही है। वही एक ट्रेंड के जरिए भारत की एकता में अनेकता दिख रही है। वह इंडिया टू गेदर (INDIATOGETHER) है। बता दे जब से विदेशी सिलेब्रिटीज़ ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, तब से ही पॉलिटिशन समेत बॉलीवुड सितारे आम जनता भी INDIATOGETHER का प्रयोग करके किसान आंदोलन पर अपनी रोटी सेकने वालों को करारा जवाब दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here