उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने न्याय के लिए जाने जाते हैं और वह जनता से बीच-बीच में मुखातिब भी होते रहते हैं। इसी बीच बीते दिन जनता दर्शन के दौरान जब मुख्यमंत्री लोगों की फरियाद सुन रहे थे, तो एक फरियादी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कैसे एक भूमाफिया ने उसकी जमीन को हड़प कर अपने नाम लिखवा लिया है और उसे वहां से बेदखल कर दिया है, जिसके बाद सीएम योगी ने गुस्सा दिखाते हुए पुलिस वालों से ही कई सवाल पूछ लिए और कार्रवाई करने की मांग कर दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 10 साल पहले भी उन्होंने भूमाफिया को खदेड़ कर गरीबों को जमीन दिलवाई थी तो फिर कैसे कोई दुबारा यह सब कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खोआ मंडी निवासी भीम यादव ने गुरुवार की सुबह जनता दर्शन के दौरान सीएम को बताया कि उन्होंने 1983 में रजिस्टर्ड बैनामा कराया था, लेकिन प्रभाकर द्विवेदी नाम के भू- माफिया ने उनकी जमीन की चौहद्दी दिखा कर जमीन लिखवा ली और उसे बेदखल कर दिया है। सीएम योगी ने पुलिस कमिश्नर पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि जिस भी भूमाफिया ने यह किया है, उसे वहां से उखाड़कर हटाया जाए और गरीबो को वापस बसा दिया जाए।
हम आपको बता दें कि सीएम योगी के आदेश के बाद एसडीएम आला अधिकारियों के साथ खोआ मंडी गली पहुंच गए। मात्र 1 घंटे के अंदर ही जेसीबी चलवा कर पूरा निर्माण नेस्तनाबूद कर दिया और गरीबों को फिर से वहीं बसा दिया। बता दें इसके साथ ही एसडीएम ने वहां मौजूद इटा, बालू गिट्टी भी अपने कब्जे में ले लिया और वहां हुए सभी नुकसान की भरपाई भी भूमाफिया से ही करवाई है। बता दे सीएम योगी अब तक कई भू माफियाओं के अड्डे को तबाह करवा चुके हैं और जबरदस्ती छिने गए जमीनों को वापस भी कर चुके हैं।