देशभर में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण चल रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट भी मानती है कि पिछले 18 दिनों में देश के लगभग 40लाख से ज्यादा लोगों पर संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इस टीके का प्रयोग कर दिया गया है। भारत विश्व में पहला ऐसा देश है जो इतनी तेज गति के साथ देश के लोगों पर वैक्सीन का प्रयोग करा रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह के नाम से खरीद ऑर्डर जारी किया है। सरकार को कोविशील्ड की प्रत्येक खुराक 210 रुपये (जीएसटी समेत) की पड़ेगी। सरकार के द्वारा 10 जनवरी को इसी वैक्सीन की लगभग 1.10 करोड़ डोज खरीदी गईं थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बताया जा रहा है, “बुधवार सुबह तक देश में 41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए।” मंत्रालय ने कहा, ‘कोरोना रोधी टीके लगाने के मामले में भारत एक फरवरी को दुनिया के शीर्ष पांच देशों की सूची में था। भारत तेज गति से यह टीकाकरण जारी रखेगा।’ भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने युवाओं से अनुरोध किया है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सच्ची खबरों के बारे में ही विचार करें।श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 94वें स्थापना दिवस के मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये छात्रों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि महामारी की वजह से तात्कालिक तौर पर विकास की योजनाएं पटरी से उतर गई हैं। धीरे-धीरे देश में सभी व्यवस्थाएं पुरानी तरीके से गलती हुई दिखाई दे रही है भारत की अर्थव्यवस्था की पटरी भी धीरे-धीरे लाइन पर आ रही है। अब देखना यह होगा कि हमारे देश में 100% कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीका होने के पश्चात क्या स्थिति बनती है?