भारत सरकार ने किसान आंदोलन पर विदेशी प्रसिद्ध हस्तियों के गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक औपचारिक बयान जारी किया है। खबरों के अनुसार भारत सरकार ने रिहाना समेत मीना हैरिस और ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह से मशहूर हस्तियों का हैशटेग का प्रयोग करके सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन पर टिप्पणी करना बिल्कुल ही गैर जिम्मेदाराना है। शायद वह इस बात से वाकिफ नहीं है कि केंद्र सरकार ने इस बिल को नियमानुसार पारित करके प्रावधान में लाया है।
It’s no coincidence that the world’s oldest democracy was attacked not even a month ago, and as we speak, the most populous democracy is under assault. This is related. We ALL should be outraged by India’s internet shutdowns and paramilitary violence against farmer protesters. https://t.co/yIvCWYQDD1 pic.twitter.com/DxWWhkemxW
— Meena Harris (@meenaharris) February 2, 2021
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
https://t.co/tqvR0oHgo0— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्र ने अपने बयान में कहा कि इस कानून से किसान सशक्त बनेंगे और किसानों को बाजार की उपलब्धता और लचीलापन प्रदान करेंगे। लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों ने इस आंदोलन को मुद्दा बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब करने का प्रयास किया है लेकिन हम उन मशहूर हस्तियों से इस बात की गुजारिश करेंगे कि किसी भी मामले में ट्वीट करने से पहले उसके अंदरूनी तथ्यों के बारे में अच्छे से जान लें।
It's unfortunate to see vested interest groups trying to enforce their agenda on these protests, & derail them. This was egregiously witnessed on January 26: MEA on recent comments by foreign individuals and entities on the farmers’ protests pic.twitter.com/kBz6pRDplO
— ANI (@ANI) February 3, 2021
बता दे हॉलीवुड सेलिब्रिटी और विदेशी पॉलिटिकल पार्टियों हस्तियों के ट्वीट के बाद यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ गया है और एक के बाद एक कई ट्वीट किए जा रहे हैं। हालांकि केंद्र ने भी अपना दो टूक जवाब इन हस्तियों को सुना दिया है। हम आपको बता दें सोशल मीडिया पर भी विदेशी हस्तियों का इस तरीके से भारत के अंदरूनी मामले में दखल करना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और कई चुटकुले सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किए जा रहे हैं। दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बीते दिन रिहाना करते हुए काफी कुछ सुनाया था।