आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गेम लांच हो गया है। घरेलू स्मार्टफोन गेम FAU-G ने धमाल मचा दिया है। 26 जनवरी को लॉन्च हुआ यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री मोबाइल गेम बन गया है। अब तक इस गेम को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इस बड़ी उपलब्धि की घोषणा FAU-G गेम को डिवेलप करने वाली बेंगलुरु की कंपनी एनकोर गेम्स (nCore Games) ने ट्विटर पर की है।
PUBG Mobile का विकल्प माना जा रहा है FAUG को
देश में PUBG मोबाइल के बैन होने के बाद FAUG मोबाइल की घोषणा हुई थी। ऐसे में इसे PUBG मोबाइल का विकल्प माना जा रहा है इसे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी प्रमोट किया था।
तीन भाषाओं में लॉन्च
इस गेम का साइज 460MB का है। भारत में FAU-G को तीन भाषाओं में लॉन्च किया गया है। ये गेम फिलहाल अंग्रेजी के साथ हिंदी और तमिल भाषा में पेश किया गया है। डेवलपर्स का कहना है कि ये गेम जल्द ही दूसरी भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
FAU-G को कैसे करें डाउनलोड
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा, जहां से FAU-G टाइप करके गेम को डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल इस गेम को सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। जो भी स्मार्टफोन और टैबलेट एंड्रॉयड ओएस पर काम करते हैं, उनमें इस गेम को खेला जा सकता है। इस साल के आखिर तक इसे Apple iPhone यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।
डायरेक्ट लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncoregames.faug से भी download किया जा सकता है।
खेलने में कैसा है गेम
इस गेम को pubg मोबाइल के इंडिया में बेन होने के बाद announce किया गया था। FAU-G भारत और चीन के बीच हुए गलवान वेली फाइट पर बेस्ड है ओर गेम प्ले में इसकी झलक है।