अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक ऐसी यूनिवर्सिटी है उत्तर प्रदेश की बेहतरीन यूनिवर्सिटियों में गिना जाता है। लेकिन इस यूनिवर्सिटी में बहुत सारे ऐसे छात्र भी पढ़ते हैं जिनका केवल एक एजेंडा होता है हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलना। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले छात्रों के तथाकथित नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल भातखलकर और पुणे में एडवोकेट प्रदीप गावड़े ने मुंबई के दिंडोशी थाने में शरजील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शरजील उस्मानी याने पुणे येथे दि. 30 जानेवारी 2021 रोजी एल्गार परिषदेत समस्त हिंदू समाजाबद्दल केलेले अवमानजनक, आक्षेपार्ह, गंभीर वक्तव्य आणि त्याच्यावर राज्य सरकारतर्फे तातडीने आणि कठोरातील कठोर कारवाई करण्याची गरज, याबाबत मुख्यमंत्री मा. उद्धव ठाकरेजी यांना पत्र @CMOMaharashtra pic.twitter.com/a0jNk6FEq0
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 2, 2021
एक कार्यक्रम के दौरान तथाकथित छात्र नेता ने कहा था, “हिंदुस्तान में हिंदू समाज सड़ चुका है…जुनैद को चलती ट्रेन में मारते हैं, कोई बचाने नहीं आता… जो लोग लांचिंग करते हैं कत्ल करते हैं, वह कत्ल करने के बाद अपने घर जाते होंगे तो क्या करते होंगे,अपने साथ कोई नई तरीके से हाथ धोते होंगे, कुछ दवा मिलाकर नहाते होंगे.. क्या करते होंगे? यह लोग कि वापस आकर हमारे बीच खाना खाते हैं..उठते बैठते हैं फिल्म देखते हैं…अगले दिन फिर किसी को पकड़ते हैं फिर कत्ल करते हैं और नॉर्मल लाइफ जीते हैं। अपने घर में मोहब्बत भी करते हैं, अपने बाप का पैर भी छू रहे हैं,मंदिर में पूजा भी कर रहे हैं, फिर आकर यही करते हैं..लिंचिंग को आम बना दिया है।”
Is there a Mughal Raj in Maharashtra ?
Act immediately against Sharjeel Usmani.
महाराष्ट्र में क्या मुगलों का राज है?
शरजील उस्मानी पर तुरंत कारवाई की जाए। pic.twitter.com/BDp61MYI3T— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 2, 2021