मिशन शक्ति के तहत 23 हजार अपराधियों के ऊपर करवाई, सीएम योगी ने दिए दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति के तहत कई अपराधियों को मिली सजा। अभियान एंटी रोमियो स्क्वाड भी आता है, जिसके जरिए यूपी पुलिस ने अभी तक 23000 जैल में डाल दिया गया है।

0
292

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए आए दिन नए अभियान चला रहे हैं। इन्हीं अभियानो के तहत एक अभियान एंटी रोमियो स्क्वाड भी आता है, जिसके जरिए यूपी पुलिस ने अभी तक 23000 अपराधियों को पकड़ कर जेल में डाल दिया है। खबरों के अनुसार यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी है। उनके अनुसार जनवरी तक चलाये गये विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत एन्टी रोमियो स्क्वायड ने 1,69,889 सार्वजनिक स्थलों पर छह लाख 35 हजार 815 व्यक्तियों को चेक किया था। 12,928 लोगों को धारा 107/116 के तहत पाबंद करते हुए 7,641 पर धारा 294 के तहत 266 अभियोग दर्ज किए थे।

वही दूसरी ओर गुण्डा एक्ट के तहत 398 तथा 110 जी धारा के तहत 1,843 आरोपियों पर कारर्वाई की गई है। बता दे यूपी सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध जैसे बलात्कार, मॉलेस्टेशन, यौन उत्पीड़न और शोषण के मामले को देखते हुए सभी सार्वजनिक स्थल जैसे – पार्क, मंदिर, विद्यालय, निजी क्लीनिक और पार्क आदि में महिलाओं के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।

इसके साथ ही वहां पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की है। बता दे यूपी सीएम ने कुछ दिन पहले एक मीटिंग कर के आला अधिकारियों को आदेश दिया था कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी महिलाओं से जुड़े हुए छोटे से छोटे अपराध में संलिप्त क्यों ना हो उसे उसकी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि वह ऐसा दोबारा ना कर सके।

हम आपको बता दे नवरात्रि के दौरान मिशन शक्ति का एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें कई हजारों अपराधियों को पकड़कर सजा दी गई थी। वही पिछले दिनों यूपी में हुए बलात्कारों के बाद लव जिहाद का मामला सामने आया था, जिसकी वजह से यूपी सीएम योगी ने ही सबसे पहले लव जिहाद कानून बनाने का फैसला किया था और उसे अपनी कैबिनेट में पारित भी किया था। यूपी के तर्ज पर ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी लव जिहाद कानून को लाने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here