February 2021 Movies | कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद देश में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लखनऊ जैसे कई शहरों के सिनेमाघरों में 50 प्रतिशत आबादी वाले प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद कोई भी फिल्ममेकर बड़े पर्दे पर फिल्म रिलीज़ करने का जोखिम नहीं ले रहा है। अप्रैल 2020 के बाद से अब तक कोई भी बड़ी फिल्म थियेटर पर रिलीज़ नहीं हुई है। हालांकि इससे देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता बढ़ी है और ऑनलाइन रिलीज़ हो रही फिल्मों और सीरीज़ को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं।
फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इस महीने को लोग प्यार का महीना भी बुलाते है। इस महीने कई दमदार वेब सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ (February 2021 Movies) होने वाली है। ये सभी फिल्में Amazon Prime, Netflix और Disney Plus Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ होगी। आज हम आपको फरवरी महीने (February 2021 Movies) में रिलीज़ होने वाली सभी फिल्मों और वेब सीरीज़ की लिस्ट बता रहे हैं।
लाहौर कॉन्फिडेंशियल (4 फरवरी)
यह एक स्पाई थ्रीलर सीरीज़ है, जो 4 फरवरी Zee5 पर रिलीज़ होगी। इस सीरीज़ का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। सीरीज़ में आपको करिश्मा तन्ना, ऋचा चड्ढा और अरूणोदय सिंह मुख्य किरदार में देखने मिलेंगे। सीरीज़ में आपको एक तलाकशुदा महिला की कहानी दिखाई जाएगी, जो खुद को पाकिस्तान के स्पाई एजेंट के रूप में देखती है। साथ ही इसमें इसमें आपको दो मुल्कों के जासूसों के बीच होने वाली प्रेम कथा को भी दिखाया जाएगा।
लव स्कैंडल एंड डॉक्टर्स (5 फरवरी)
एक देश की पहली मेडिकल थ्रीलर सीरीज़ होगी। यह सीरीज़ 5 फरवरी को ALT Balaji और Zee5 पर रिलीज़ हो रही है। सीरीज़ का निर्माण एकता कपूर के प्रॉड्क्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा किया गया है, वहीं शाकिब पांडोर ने इसका निर्देशन किया है। सीरीज़ में आपको एक अस्पताल की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। वह मौत गलती से होती है या फिर वह एक प्लानिंग के साथ किया मर्डर है, यही सीरीज़ में दिखाया जाएगा।
आधार (5 फरवरी)
यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो अपने गाँव में आधार कार्ड बनवाने पहले व्यक्ति बने थे। 21वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म में यह फिल्म दिखाई जा चुकी है और अब भारत में 5 फरवरी को यह फिल्म रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में आपको सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव जैसे कलाकार देखने मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे।
लाइव टेलिकास्ट (12 फरवरी)
12 फरवरी को Disney Plus Hotstar पर रिलीज़ होने वाली सीरीज़ लाइव टेलिकास्ट में काजल अग्रवाल लीड कैरेक्टर में नज़र आएगी। इस सीरीज़ से काजल अपना डिज़ीटल डेब्यू कर रही है। यह एक हॉरर सीरीज़ है, जिसका निर्देशन वेंकेट प्रभु ने किया है। सीरीज़ में एक टीवी शो के लोग नकली भूत बनाकर लोगों के घरों में भेजते हैं और उनका लाइव रिएक्शन रिकॉर्ड करना चाहते है। लेकिन उसी दौरान एक बार सच में भूत आ जाता है और वहीं से कहानी की शुरूआत होती है।
द फैमिली मैन- सीज़न 2 (12 फरवरी)
साल 2021 की मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज़ The Family Man Season-2 12 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी। हाल ही में Amazon Prime पर ही आई वेब सीरीज़ तांडव के कारण शोमेकर्स ने सीरीज़ की रिलीज़ पर सस्पेंस बनाया हुआ है। सीरीज़ का ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज़ होना था, जो अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है। ऐसे में सीरीज़ का पोस्टपोन होना तय माना जा रहा है।
क्रैश (14 फरवरी)
वैलेंटाइन डे के मौके पर Zee5 पर क्रैश नामक वेब सीरीज़ रिलीज़ होने वाली है। इस सीरीज़ का निर्माण एकता कपूर ने किया है। सीरीज में 4 भाई-बहन की कहानी दिखाई जाती है, जो एक भयंकर हादसे के कई साल बाद एक-दूसरे से मिलते है। आदिती शर्मा, अनुष्का सेन और रोहन मेहरा इस सीरीज़ में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
द गर्ल ऑन द ट्रेन (26 फरवरी)
एक और बहुचर्चित फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म पिछले साल मई में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई थी। यह फिल्म इसी नाम से बनी अंग्रेज़ी फिल्म का हिंदी वर्ज़न है। फिल्म की कहानी 2015 में आई पॉला हॉकिंग्स की नोवल पर आधारित है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा, आदिती राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं।
द वॉर इन द हिल्स (26 फरवरी)
26 फरवरी को Disney Plus Hotstar पर The War in the Hills रिलीज़ होने वाली है। अभय देओल और सुमित व्यास स्टरर इस सीरीज़ का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। यह सीरीज़ 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित है।