दिल्ली उपद्रव पर पुलिस ने लिया एक्शन, गाजीपुर बॉर्डर को खाली करने को कहा, पानी की सप्लाई रोकी गई

दिल्ली में हुए उपद्रव पर अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन ले लिया है बताया जा रहा है कि इस हिंसा के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली और यूपी पुलिस पहुंच चुकी है। पुलिस ने किसानों से आज ही सड़क खाली करने को कह दिया है। सूत्रों के अनुसार बॉर्डर खाली करने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस जॉइंट ऑपरेशन भी चला सकती है।

0
470
टिव्टर साभार@ANI

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव में निश्चित रूप से देश को दहला दिया है और अब दिल्ली पुलिस तथा उत्तर प्रदेश की पुलिस एक्शन में आ चुकी है दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर आज ही सड़क खाली करने को कह दिया है पुलिस पहुंचने के साथ ही गौरीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की वाटर सप्लाई काट दी गई है पुलिस ने यहां लगाए पोर्टेबल टॉयलेट बढ़ाने शुरू कर दिए हैं यूपी रोडवेज की दर्जनों बसों को यहां लाकर खड़ा कर दिया गया है उधर बागपत में 40 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों को बुधवार ने रात में हटा दिया।

किसान नेताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

इसके अलावा मंगलवार को 15 में शामिल रहे किसान नेताओं के खिलाफ गुरुवार को लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। अब उनके पासपोर्ट भी जब्त किए जाएंगे ताकि वह बिना इजाजत विदेश ना जा सके। सूत्रों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि क्षेत्र से ज्यादा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को एफ आई आर दर्ज की है और उनमें से 20 लोगों के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट चाहिए बताती हैं कि लाल किले में हिंसा करने वाले लोगों पर पुलिस ने राजद्रोह का केस दर्ज किया है इसके अलावा पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी करके पूछा था क्यों ना आपके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही कर दी जाए 3 दिन में इसका जवाब दीजिए?

इनमें से छह के नाम अभी तक सामने आए हैं यह नेता है राकेश टिकैत,योगेंद्र यादव,दर्शन पाल, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर सिंह राजेवाल और जगतार सिंह बाजवा। किसानों के हितेषी राकेश टिकैत के टेंट पर भी पुलिस ने नोटिस चिपका दिया है जगतार सिंह बाजवा ने भी मीटिंग में होने वाली बात कहकर नोटिस नहीं लिया। पुलिस ने उनके टेंट पर भी नोटिस चिपका दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here