दिल्ली उपद्रव में शुरू हुआ FIR का सिलसिला, राकेश टिकैत समेत छह नेताओं का नाम भी शामिल

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को शर्मसार करने वाली घटना में आवे फायर का सिलसिला शुरू हो चुका है। किसानों के कद्दावर नेता राकेश टिकैत समेत छह नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा 200 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

0
320

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली में जो हादसा हुई अब उसका उत्तर सरकार की ओर से दिया जा रहा है। बुधवार दोपहर तक करीब 200 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा किसानों के प्रमुख नेताओं पर भी f.i.r. दर्ज की गई है। आज शाम को दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करके बताया जाएगा कि इस हिंसा की असली हकीकत क्या है? जो तस्वीर निकल कर सामने आ रही है उसमें यह साफ नजर आता है कि किस तरह से लाल किले में घुसकर उपद्रवियों ने राष्ट्रीय स्मारक को तहस-नहस किया और राष्ट्रीय संपत्ति को बर्बाद करने की साजिश रची। इन चित्रों में सांप दिखाई देता है कि सीसीटीवी कैमरा को निशाना बनाया गया, दरवाजे खिड़कियों को निशाना बनाया गया, तथा चेकिंग पॉइंट पर जो यंत्र लगे थे उन्हें भी तोड़ दिया गया है। 300 से अधिक किसान देश की सुरक्षा के लिए अब तक घायल हो चुके हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। कई टीवी चैनल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर तलवारों,भालों,लोहे की रॉड से प्रहार किया गया।

इन नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा

राकेश टिकैत
दर्शन पाल
राजिंदर सिंह
बलवीर सिंह राजेवाल
बूटा सिंह बुर्जगिल
जोगिंदर सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here