26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था आज 26 जनवरी 2021 को संविधान को लागू हुए 72 साल हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस के इस 72 वें जश्न को भारत के लोग पूरी शिद्दत के साथ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी मंत्री इस समय राजपथ पर परेड में उपस्थित है। राजपथ पर निकलने वाली परेड निश्चित रूप से भारत वासियों के स्वाभिमान को जीवंत करती है और विश्व स्तर पर छाप छोड़ती है।आज परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन देखने मिला। वहीं टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया।
Designed after the theme 'Ayodhya: Cultural Heritage of Uttar Pradesh', the tableau of Uttar Pradesh also displays Ram Mandir.
— ANI (@ANI) January 26, 2021
The forepart of the middle tableau shows Deepotsava of Ayodhya, in which millions of earthen lamps are lit. #RepublicDay pic.twitter.com/FCnNOv7Z4n
रक्षा मंत्रालय मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियां हिस्सा लिया। वहीं रक्षा मंत्रालय की 6 झांकियों अन्य केंद्रीय मंत्रालयों और अर्द्धसैनिक बलों की 9 झांकियों समेत 32 झांकियों में देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक उन्नति और सैन्य ताकत की आन-बान-शान नजर आई। गणतंत्र दिवस की इस परेड में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश राज्य की ओर से भगवान श्री राम की भव्य मंदिर की झांकी निकाली गई। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात की ओर से सरदार पटेल की झांकी और पंजाब की ओर से गुरु तेग बहादुर जी के 420 प्रकाश वर्ष के उपलक्ष में बनाई गई झांकी को निकाला गया।
Tableau of Punjab showcases the glory of 9th Sikh Guru, Sri Guru Tegh Bahadur. The tableau has the theme '400th Birth Anniversary of Sri Guru Tegh Bahadur'.
— ANI (@ANI) January 26, 2021
The end of the trailer shows Gurdwara Sri Rakab Ganj Sahib, the site of cremation of Guru Tegh Bahadur.#RepublicDay pic.twitter.com/LAY7WkeKHF
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में जामनगर की प्रसिद्ध पगड़ी को पहना है। यह पगड़ी जामनगर के रॉयल फैमिली के द्वारा उन्हें भेंट की गई है। इस परेड में गुजरात की ओर से सूर्य मंदिर की झांकी और लद्दाख की झांकी भी शामिल हुई।
DRDO contingent this year consists of two Tableaus: Light Combat Aircraft-Navy – Take off from INS Vikramaditya and Anti-Tank Guided Missiles. #RepublicDay pic.twitter.com/YgaQq7MIAl
— ANI (@ANI) January 26, 2021