वर्तमान समय में बेटियों को सुरक्षित और मजबूत करने की प्रधानमंत्री मोदी की योजना पूरे देश में चल रही है। जगह-जगह पर बेटियों को एक दिन का मुख्यमंत्री,1 दिन का जिलाधिकारी तथा सभी विभागों में एक-एक दिन का पदभार दिया जा रहा है। इसी श्रंखला में बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश की दो बेटियां नजर आएंगी ।प्रधानमंत्री इन दोनों में से किसी एक बेटी को सम्मानित भी करेंगे। यह दोनों बेटियां पंजाब के लुधियाना जिले के निवासी हैं जिनमें एक का नाम गुरवीन कौर और दूसरे का नाम नाम्या जोशी है।
जोशी ने कंप्यूटर में एक नई क्रांति लाने का प्रयास किया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने भी उनकी तारीफ की थी। नाम्या ने माइंड क्राफ्ट में 100 से अधिक चैप्टर तैयार करने का रिकॉर्ड बनाया है। नाम्या 1000 से अधिक अध्यापकों को ट्रेनिंग दे चुकी है तथा लगभग डेढ़ सौ से अधिक यूट्यूब चैनल पर उनकी वीडियो देखी जाती हैं। नाम्या अपने विद्यालय की आईटी हेड है। उनके पिता का भी आईटी का ही बिजनेस है। एक समय में गेम खेलते वक्त उनके दिमाग में आया कि क्यों ना इसका प्रयोग अच्छी तरह किया जा सके? उसके बाद ही नाम्या ने इस तरह का कार्य करना शुरू किया।
दूसरी बेटी गुरबीर कौर हैं जिन्होंने BRS नगर स्थित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट विद्यालय से 12 किया है। गुरवीन के पिता गुरिंदर पाल सिंह पेशे से एक एडवोकेट है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उन्होंने देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इसीलिए उन्हें प्रधानमंत्री बॉक्स में बैठने की उपलब्धि प्राप्त हुई है। देश को इन दोनों बेटियों पर गर्व है। देश इन्हें इनके उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं देता है।