देश में बहुत सारे लोग कोरोना संक्रमण के चलते राजपथ पर मौजूद नहीं होंगे और बहुत सारे लोग अपने नौकरी तथा अन्य व्यवसायिक के कारण टीवी पर इस परेड को नहीं देख पाएंगे। ऐसे में भारत सरकार ने लोगों की सुविधा को समाप्त करने के लिए एक बड़ा प्रयास करते हुए रिपब्लिक डे परेड 2021 नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है। यूजर्स प्ले स्टोर से तथा एप्पल स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे और उसके बाद घर बैठे ही रिपब्लिक डे की परेड का आनंद उठा सकेंगे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 26 जनवरी को आने वाले मार्गों के बारे में पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर दी है। वहीं किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर भी पुलिस विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने बता दिया है कि गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच इस रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को राजधानी में 3 मार्गों की अनुमति है लेकिन शर्त यह है की आधिकारिक परेड के पूरा होने के बाद ही किसान इस कार्यक्रम को अंजाम दे पाएंगे।
जानिए कैसे करेंगे इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप्पल प्ले स्टोर पर जाएं।
- वहां सच में न्यू में रिपब्लिक डे परेड 2021 टाइप करें।
- सर्च होते ही जो ऐप आएगा आप उस को इंस्टॉल कर सकते हैं।
- एप्ट इंस्टॉल होने के पश्चात आप उसे ओपन करके राजपथ की परेड को घर बैठे देख सकेंगे।