बॉर्डर पर झड़प में चीन के 20 जवान हुए जख्मी, 20 जनवरी को हुआ था दोनों सेनाओं में टकराव

सिक्किम के नकुला में भारतीय तथा चीन की सेना के बीच 20 जनवरी को एक टकराव हुआ था। जिस में चीनी सेना के 20 जवान जख्मी हुए थे इस बात की पुष्टि भारतीय सेना की तरफ से की गई है।

0
329

भारत और चीन की सेना के बीच अभी हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार उच्च स्तरीय बैठक करके इन दोनों देशों के संबंधों को सुधारने की कोशिश की जा रही है लेकिन हमारा पड़ोसी देश चीन लगातार भारतीय सैनिकों के साथ मुठभेड़ करने की तैयारी में लगा रहता है। इसी बीच खबर आ रही है कि 20 जनवरी को भारतीय सेना तथा चीनी सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई थी इसमें चीनी सेना के 20 जवान घायल हुए थे। यह घटना सिक्किम के नाकुला सेक्टर की है जहां पर चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे भारतीय सैनिकों ने जब समझाया तो वह नहीं समझे और हाथापाई पर उतर आए।

इससे पहले बलवान घाटी में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला था जहां पर भारतीय सेना के 20 जवान एक मुठभेड़ में शहीद हुए थे और चीन के लगभग 40 जवानों को भारतीय सेना ने मार गिराया था। सेना की ओर से कहा गया है कि इस हाथापाई में भारतीय सेना ने चीनी सेना के लगभग 20 जवानों को अपनी सीमा से बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान भारतीय सेना के विचार जवान जख्मी हो गए हैं। इस मुठभेड़ के बाद शायद इनको समझ में आ जाए कि अब भारत वह देश नहीं है जो चीन की कायरता पूर्ण हरकतों को सहता रहेगा। अब हमारे साथ जो देश जैसा करेगा उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here