नागरिकता संशोधन बिल के विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए गृह मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

0
326

नई दिल्ली | नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों की आपात बैठक (emergency meeting) बुलाई है। ख़ासतौर पर लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर सरकार में चिंता का माहौल है।

अधिकारियों के मुताबिक इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शामिल हुए। बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जानी है।

आपको बता दें कि लखनऊ में नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के विरोध में लखनऊ में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक लखनऊ के हजरतगंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया है। पुलिस की गाड़ी समेत कई गाड़ियों में आग लगा भी लगा दी गयी है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। प्रदर्शनकारियों ने पुराने लखनऊ की पुलिस चौकी में आग लगा दी और ठाकुरगंज इलाके में कुछ वाहनों को भी जला डाला।

देशभर में हो रहे इसी तरह के विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों की आपात बैठक (emergency meeting) बुलाई है। आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि चाहे जितना भी विरोध हो इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा। उनका कहना है कि यह कानून देश की जनता के लिए नहीं है, यह कानून उन अल्पसंख्यकों के लिए है जो अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर भारत में शणार्थी के रूप में आए हैं।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here