“फौलादी इरादों वाले थे नेताजी, हर युवा के लिए बने प्रेरणा” : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाने के लिए कोलकाता पहुंचे, जहां पर उन्होंने नेताजी से जुड़े कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज जब भारत नेता जी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है तो हम सभी का कर्तव्य है कि उनके योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए।

0
385
चित्र साभार: ट्विटर @narendramodi

प्रधानमंत्री मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाने के लिए कोलकाता पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नेताजी भवन पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल लाइब्रेरी का दौरा किया और फिर विक्टोरिया मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने बंगाल वासियों को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान सरकार की उपलब्धियां भी बताया और कहा कि नेताजी आज की भारत की ओर देखते तो उन्हें गर्व होता।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “नेताजी जैसे फौलादी इरादों वाले व्यक्तित्व के लिए असंभव कुछ भी नहीं था, उन्होंने विदेश में जाकर देश के बाहर रहने वाले भारतीयों की चेतना को झकझोर दिया। नेताजी ने अंडमान में अपने सैनिकों के साथ जाकर तिरंगा फहराया। आज जब भारत नेता जी की प्रेरणा से आगे बढ़ रहा है तो हम सभी का कर्तव्य है कि उनके योगदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद किया जाए। इसीलिए राष्ट्र ने तय किया है कि अब हर वर्ष देश नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाएगा…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे संतोष है कि आज देश पीड़ित शोषित वंचित को, अपने किसान को, देश की महिलाओं को सशक्त करने के लिए दिन रात एक कर रहा है। नेता जी ने कहा था कि आजाद भारत के सपने में कभी भरोसा मत खोइये, दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं जो भारत को बांधकर रख सके… वाकई दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो 130 करोड़ भारतवासियों को आत्मनिर्भर बनने से रोक सकें!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here