नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन आज पूरा देश पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के दिवस को यादगार बनाने के कोलकाता में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया। ममता बनर्जी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए पदयात्रा की। इसी बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनिता बोस का एक ऐसा बयान सामने आया जो वास्तव में भारत की सच्चाई को बयान करता है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनिता बोस ने कहा, “मेरे पिता के लिए बहुत अच्छी बात है कि इतने वर्षों बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं। उनसे प्यार करते हैं,नेताजी ने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया। मुझे बहुत खुशी है कि नेताजी को उनकी 125वीं जयंती पर सम्मान मिल रहा है। प्रधानमंत्री उन्हें सम्मान देने कोलकाता आए, ये देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, लेकिन जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था वो नहीं मिला।”
पश्चिम बंगाल में लगातार भाजपा व तृणमूल कांग्रेस के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी जा रही। दोनों पार्टियां ही नेता जी को अपना बताने की होड़ में लगी हुई है इस पर अनिता बोस ने कहा, ” दोनों ही पार्टी नेता जी स्मृतियों का राजनीतिकरण कर रही हैं। ममता बनर्जी नेताजी की प्रशंसक हैं और पीएम मोदी भी प्रशंसक हैं। कुछ हद तक ये सही भी है कि वे नेताजी पर अपना दावा करते हैं।लेकिन एक तरफ मुझे ये भी लगता है कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा करना ठीक नहीं।”
अनिता बोस ने कहा, “दोनों पार्टियों को साथ आकर नेताजी का सम्मान करना चाहिए लेकिन ये अच्छा है कि नेताजी को सम्मान देने के लिए दोनों पार्टियों में कम्पटीशन है। अनिता बोस ने कहा कि मैं भारत की बहुत आभारी हूं… नेताजी इस सम्मान के हकदार थे। उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया।”