जानिए कैसे मिलेगी 35 लाख ज़वानों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम के गुवाहाटी में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के चिकित्सा उपचार के लिए ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ स्वास्थ्य सेवा योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के द्वारा देश के 35 लाख जवानों स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी।

0
556
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

भारत के गृह मंत्री अमित शाह आज असम के गुहावटी में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ करेंगे। यह योजना केंद्रीय गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की संयुक्त पहल के द्वारा शुरू की जाएगी। जिसका उद्देश्य सूची में शामिल अस्पतालों में कैशलेस और पेपर लेस मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान करना होगा। आयुष्मान सी ए पी एफ योजना देशभर के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए स्वास्थ्य योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगी। सीआरपीएफ के जवानों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई है राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार गृह मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से यह योजना संयुक्त पहल है। ये योजना PM-JAY IT प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी साथ असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, NSG, NSB के जवानों तथा उनके आश्रित को कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी।

बताया जा रहा है कि जवानों तथा उनके परिवार वालों को एक ई कार्ड मिलेगा जिसका उपयोग योजना का लाभ उठाने के लिए किया जाएगा। इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं सभी सीजीएचएस और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वाले निजी अस्पतालों में उपलब्ध होंगी। गृह मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुहावती में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here