उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून में 5 एकड़ भूमि पर बनने वाले सैन्य धाम का शिलान्यास किया। बताया जा रहा है लोकसभा चुनाव के दौरान इससे ने धाम का वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों से किया था। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 15लाख रुपए की सहायता देते हुए कहा है कि अब उत्तराखंड में 4 नहीं बल्कि 5 धाम होंगे। इस धाम के निर्माण के लिए शहीदों के गांव की मिट्टी को भी एकत्रित किया जाएगा। इस धाम में शहीदों के स्मृति चिन्हों का संग्रहालय भी बनाया जाएगा। इस धाम को इस तरह से सुसज्जित किया जाएगा कि देश के युवा इस संग्रहालय को देखने के बाद सेना में अधिक से अधिक जाने के लिए प्रेरित हो।
युवा पीढ़ी को सेना में भेजने के लिए जागरूक करने हेतु कोचिंग सेंटर्स का भी निर्माण किया जाएगा। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम के दौरान कहा,”देश के रणबांकुरे दुश्मन सेना के जवानों के दांत खट्टे कर आते हैं… चाहे 1947 का युद्ध हो या 1999 का कारगिल युद्ध हो… उत्तराखंड के रणबांकुरे की भूमिका हमेशा सराहनीय रही है। ” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस सैन्य धाम में साहसिक खेलों को भी स्थान दिया जाएगा जिससे भारतीय सेना में जाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जा सके। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में जो कोई भी मुख्यमंत्री का चुनाव जीतेगा उसका शपथ ग्रहण समारोह इस ही सैन्य धाम में किया जाए।
LIVE : भारतीय सेना के जज्बे, शौर्य और बलिदान के प्रतीक राज्य स्तरीय "सैन्यधाम" का देहरादून के ग्राम पुरकुल में शिलान्यास। जय हिंद! #JaiJawan https://t.co/WVcyTzhZR3
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) January 23, 2021