महाराष्ट्र के सबसे कद्दावर नेता शरद पवार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उन्होंने हाल ही में एक बयान दिया है, जिसके बाद विवाद भी खड़ा हो गया है। साथ ही उनके जवाब की काफी तारीफ भी हो रही है। दरअसल हाल ही में कुछ मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि उनके मन में भी सीएम बनने की इच्छा है, लेकिन वह जानते हैं कि उन्हें कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाला है। इसलिए वह सभी इच्छाओं को मन में ही दबा लेते हैं। दरअसल पवार का यह बयान उनके ही खेमे के एक मंत्री के विवादित बयान के बाद सामने आया है।
खबरों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार में जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील ने 3 दिन पहले एक यूट्यूब चैनल को अपना इंटरव्यू दिया था, जिसमें राजनीति की काफी बातचीत हुई थी। इसी दौरान एंकर ने उनसे सीएम बनने की इच्छा के बारे में जब पूछा तो उन्होंने कहा कि जैसे सबके मन में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है। वैसे ही उनके मन में भी है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने, लेकिन यह फैसला सिर्फ उनके अकेले का नहीं हो सकता। इसके लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अनुमति की भी जरूरत है और पार्टी में वही होगा जो शरद पवार चाहते हैं। जयंत पाटील के इसी बयान के बाद शरद पवार ने उन्हें इशारों इशारों में नसीहत दे दी है।
हम आपको बता दें जयंत पाटिल और शरद पवार के बयान के बाद एनसीपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भाई के बेटे रोहित पवार ने मंत्री जयंत पाटिल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने के सपने देखने से अच्छा जनता की सेवा करना चाहिए। अगर वह जनता की सेवा समय समय पर नहीं करेंगे तो उनके मुख्यमंत्री बनने का क्या फायदा है? बता दें मंत्री के एक बयान से अब एनसीपी के घटक दलों के बीच में विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि शरद पवार ने भी इशारों इशारों में जयंत मंत्री को करारा जवाब दे दिया। वहीं अब पार्टी के अलग-अलग नेता मंत्री जयंत पर निशाना साध रहे हैं।