देशभर में भगवान श्री राम के मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक गांव गांव जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित कर रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपनी सामर्थ्य के अनुसार प्रभु श्री राम की मंदिर के लिए धन अर्पित कर रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर निर्माण के लिए अपने 1 साल का वेतन दान कर दिया है। केशव प्रसाद मौर्य का कहना है,”मैं राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी इस साल की सैलरी दे रहा हूं। पहले महामहिम राष्ट्रपति जी ने दान दिया। फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और अब मैं भी दान दे रहा हूं। “पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से दान के लिए बैंक खाता खोले जाने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम के काम के लिए अगर कोई स्वेच्छा से देना चाहता है तो उसके लिए स्वागत है। विपक्ष के लोगों को भी दान करना चाहिए।
पूर्व क्रिकेटर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का चेक जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज को सौंपा है। गौतम गंभीर ने बताया कि भगवान श्रीराम का यह मंदिर महज एक मंदिर नहीं है,बल्कि यह करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। इस शुभ कार्य में सहयोग दे पाना मेरे लिए सौभाग्य है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिनके अथक प्रयासों से हम इस गौरवशाली पल के साक्षी बन पा रहे हैं।