देशभर में लगकर हिंदू विरोधी एजेंडा चलाने वाले बॉलीवुड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सैफ अली खान की नई वेब सीरीज तांडव को लेकर देशभर में लोग ईशनिंदा कानून की मांग कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि बॉलीवुड केवल एक धर्म की आस्थाओं को अपना निशाना बनाता है जबकि दूसरे धर्म की कुरीतियों पर उसका कभी ध्यान नहीं जाता। भारतीय जनता पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और उत्तर प्रदेश के कौशांबी से लोकसभा सांसद विनोद सोनकर ने अब एक ऐसी मांग की है जिसके बाद एक नया विवाद भी खड़ा हो सकता है। आप सभी ने अमेजॉन प्राइम पर एक और बेहतरीन वेब सीरीज देखी होगी जिसका नाम है मिर्जापुर… इसी वेब सीरीज को लेकर भाजपा के सांसद ने मांग की है कि मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाले निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
विनोद सोनकर का दावा है कि इस वेब सीरीज के चलते क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विनोद ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभारी हूं लेकिन मैं उनसे यह भी निवेदन करता हूं कि वह मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करें….इसका कारण यह है कि इस वेब सीरीज में मिर्जापुर के लोगों तथा मिर्जापुर की छवि को बेहद खराब किया गया है। मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ और कॉर्पोरेट उद्योग के लिए लोकप्रिय है। यह हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल भी है लेकिन निर्माताओं ने वेब सीरीज के माध्यम से विश्व स्तर पर इसकी छवि खराब करने का प्रयास किया है और क्षेत्र वासियों की भावनाओं को आहत भी किया है।