उपराज्यपाल को हटाने की सिफारिश लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, सरकार की योजनाओं को बाधित करने का लगाया आरोप

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी आज पुंडुचेरी के उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की फरियाद लेकर राष्ट्रपति महोदय से मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी योजनाओं को लागू होने में बाधाएं उत्पन्न करती हैं।

0
450

पुंडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी आज पुंडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाने की फरियाद देकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे। राष्ट्रपति के साथ इस मुलाकात में मुख्यमंत्री के साथ उनके दो मंत्री और एक सांसद भी होंगे। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बुधवार को संवाददाताओं से बात की, उन्होंने बताया, कि मुलाकात के लिए राष्ट्रपति कार्यालय से टेलीफोन पर संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि बैठक में बेदी के कार्य करने के कथित अलोकतांत्रिक और निरंकुश तरीके पर केंद्रित एक विस्तृत अर्जी पेश की जाएगी। मुख्यमंत्री के द्वारा उपराज्यपाल पर आरोप लगाया गया है कि वे एक चुनी हुई सरकार द्वारा लाई गई कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधाएं उत्पन्न करके केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को बिगाड़ने का काम कर रही हैं।

मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से मिलने का इसीलिए समय मांगा है क्योंकि किरण बेदी का कथित हस्तक्षेप नियमित शासन व्यवस्था को नियंत्रण में रहने से बाहर कर रहा है। मुख्यमंत्री ने मीटिंग के दौरान की भी बताया कि उपराज्यपाल की ओर से लगातार हमारे अधिकारियों को धमकियां भी दी जा रही हैं, इसी कारण हमारे अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए स्वतंत्र नहीं है। कुछ समय पहले ही पूंडुचेरी के राज निवास के बाहर मुख्यमंत्री तथा उनके सहयोगी मंत्रियों ने धरना दिया था। मुख्यमंत्री की मांग थी कि मुफ्त चावल बांटने की योजना सहित 39 सरकारी प्रस्तावों को उपराज्यपाल मंजूरी दें। सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं द्रमुक की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here