पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार को दिए 2691 करोड रुपए, बोले, “गरीबों को इस योजना से मिला आत्मविश्वास”

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को गरीबों को आवास प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार को 2691 करोड़ रुपए दिए। इस योजना के द्वारा अब करीब 6 लाख गरीबों के घर बनाए जाएंगे।

0
417
मोदी
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को गरीबों को आवास प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत करीब 6 लाख गरीबों की मदद की। प्रधानमंत्री ने इस योजना के तहत 2691 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश सरकार को दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कई प्रमुख बातों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” कुछ समय पहले ही सूर्य उत्तरायण हुआ है।यह समय शुभकामनाओं के लिए उत्तम होता है।ऐसे में घर के लिए पैसा मिल जाए तो इससे अच्छा क्या होगा? कुछ दिन पहले ही कोरोना के लिए वैक्सीनेशन का प्रारंभ हुआ है। देश ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं… आपके जीवन में खुशियां आए मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। ”

योजना ने गरीबों में बढ़ाया आत्मविश्वास: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस योजना ने गरीबों को विश्वास दिलाया है कि आज नहीं तो कल मेरा भी घर हो सकता है। उत्तर प्रदेश आज देश के उन राज्यों में शामिल है, जहाँ गांव में तेजी से मकान बनाए जा रहे हैं। आज एक साथ करीब 6 परिवारों के लिए 2700 करोड़ रुपए की रकम भेजी गई है। आज का दिन आप सभी के लिए कितना बड़ा कितना शुभ दिन है? मैं यह महसूस कर सकता हूं… ”

प्रधानमंत्री ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “2016 में जो हमने की योजना लॉन्च की थी तब कितनी परेशानियां आई थी हम अभी तक नहीं भूले हैं। हमने पिछली सरकारों से लोगों के नाम भेजने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने हमारी बातों को अनसुना कर दिया। यूपी के लोग पहले की सरकारों का बर्ताव नहीं भूले हैं। योगी सरकार में काम करने का तरीका बदल चुका है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here