हावड़ा कालका एक्सप्रेस का बदला गया नाम, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान

रेलवे के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जन्म जयंती के अवसर पर हावड़ा कालका एक्सप्रेस का नाम नेताजी एक्सप्रेस कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल से दी।

0
496

23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जन्म जयंती है और इस जन्म जयंती को भारतवासी भव्य रूप से मनाना चाहते हैं। भारत सरकार के द्वारा ऐलान किया गया है कि नेता जी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इसी बीच खबर आ रही है कि उनके जन्म दिवस के अवसर पर हावड़ा कालका एक्सप्रेस का नाम बदल दिया गया है और इस एक्सप्रेस का नया नाम होगा नेताजी एक्सप्रेस। हम आपको बता दें 80 साल पहले जिस एक्सप्रेस से नेताजी सुभाष चंद्र बोस गुम हुए थे अब उसी हावड़ा कालका एक्सप्रेस को नेताजी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा। हावड़ा कालका मेल भारत की सबसे पुरानी रेल गाड़ियों में से एक है।

1 जनवरी 1866 में हावड़ा कालका एक्सप्रेस सबसे पहली बार चलाई गई थी। 18 जनवरी 1941 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंग्रेजों को चकमा देकर इसी एक्सप्रेस के द्वारा निकले थे। नेताजी की यादों से जुड़ा होने के कारण इस रेलगाड़ी का नाम अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रख दिया गया है।इससे पहले तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 23 जनवरी, 2009 को गोमो जंक्शन का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here