दुनिया भर के लिए चुनौतियों भरा रहा 2020, लेकिन हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस : अमित शाह

भारत के गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने दिल्ली पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी।इसके अलावा कोरोनावायरस और प्लाज्मा डोनर पुलिसकर्मियों से मुलाकात करके उन्हें पुरस्कृत किया।

0
358
Alt Text

आज भारत के गृह मंत्री दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर पहुंचे। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव में अमित शाह का पुलिस मुख्यालय में स्वागत किया। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना काल के दौरान कोरोनावायरस की भूमिका निभाने वाले तथा प्लाज्मा डोनर्स को सम्मानित भी किया। गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम में कहा,”2020 का साल पूरी दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लाया… इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी हुई। चाहे लॉकडाउन हो, किसानों के आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो,हर चुनौती का सामना पुलिस ने बखूबी किया है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कोरोना काल में लगभग 8000 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए। 30 पुलिसकर्मी हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन फिर भी ड्यूटी में कोताही नहीं हुई। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लॉकडाउन में पुलिस ने बुजुर्गों के घर जाकर दवा दी, गर्भवती महिलाओं की मदद की, भूखों को खाना दिया… दिल्ली पुलिस के इतिहास में यह घटनाएं स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here